रिपोर्ट – पंकज बैरागी
सुवासरा (निप्र) मप्र जन अभियान परिषद जिला मंदसौर के मार्गदर्शन में सीतामऊ विकासखंड की नवांकुर संस्था श्री शिवम शिक्षण एवम सामाजिक कल्याण समिति के अध्यक्ष पंकज काला द्वारा छात्रों को मप्र शासन के नशामुक्ति अभियान के बारे में जानकारी दी एवम नशे के हानिकारक प्रभावों के बारे में बताया तथा उपस्थित सभी छात्रों को स्वयं नशा न करने एवम साथ ही अपने परिवार , मोहल्ले,गांव के लोगो को नशा न करने हेतु प्रेरित करने का शपथ दिलवाई इस अवसर पर ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति गुराडिया प्रताप के अध्यक्ष पंकज पाटीदार ,अध्यापक प्रधान सिंह,अर्जुन बैरागी,नितेश राठौर कॉलेज के समस्त स्टाफ एवम विद्यार्थी उपस्थित थे।।