दलोदा तहसील के गांव बनी में श्री नाहरसींग माता मंदिर परिसर बस स्टैंड ग्राम बनी मैं नवयुवक गरबा महोत्सव समिति द्वारा आठवे दिन महा आरती का आयोजन रखा

दलोदा तहसील के गांव बनी में श्री नाहरसींग माता मंदिर परिसर बस स्टैंड ग्राम बनी मैं नवयुवक गरबा महोत्सव समिति द्वारा आठवे दिन महा आरती का आयोजन रखा जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पधारे जनपद पंचायत अध्यक्ष आदरणीय बसंत जी शर्मा, जनपद सदस्य भगत जी पाटीदार, जनपद सदस्य पुष्कर जी शर्मा, करनी सेना प्रदेश उपाध्यक्ष गिरिराज सिंह जी सिसोदिया, परशुराम जिला अध्यक्ष श्री कांत जी शर्मा, जनपद सदस्य दिनेश जी नायमा, शिवनारायण जी रावत साहब, हेमन्त जी पटेल, गणपत जी रावत, कमलेश जी, गोपाल जी, सुरेश जी, सोहनलाल जी रावत, घनश्याम जी, पधारे और उनका समिति के सदस्य
विनोद जी धाकड़
रामगोपाल धाकड़
अमन पटेल
राकेश राठौड़
अशोक खंबोरिया
नरसीह दास बैरागी*
गोविंदराम राठौर
जगदीश जी धाकड़
कन्हैया लाल काना रातडिया
सुनील राठौड़*
डॉ.महेश जी धनोरा
जयनारायण जी नायमा
प्रभू लाल जी धनोरा*
द्वारा स्वागत समान किया गया। एवं आभार महेश मालवीय ने माना जिसके पश्चात बालिकाओं ने मनमोहक प्रस्तुतियां दी उसके बाद बालिकाओं गरबा क्वीन को प्रथम द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार वितरित किए*।।।।

Exit mobile version