महाशिवरात्रि पर मध्यप्रदेश में सभी मांस,मटन दुकाने बंद रखे शिवसेना राज्य प्रमुख सुनील शर्मा की चेतावनी |

मध्य प्रदेश से मंगल देव राठौर की रिपोर्ट
उज्जैन /उज्जैन भगवान शिव मृत्यु लोक के स्वामी हैं और महाशिवरात्रि भगवान शिव व जगत जननी मां आदिशक्ति मां पार्वती के विवाह उत्सव के रूप सभी सनातनी शिव मंदिरों में पूजन अर्चन कीर्तन यज्ञ अनुष्ठान कर मनाते हैं और वर्ष में एक ही दिन महाशिवरात्रि का पर्व आता है 120 करोड़ सनातनियो की भावना रहती है उस दिन कोई भी मांस ,मटन शराब की दुकानें नहीं खुले ,शराब की दुकान शासन के अधीनस्थ होती हैं उसे छोड़ दिया जाए तो मटन की दुकाने जो अवैध रूप से संचालित होती हैं व कई मंदिरों के पास भी मटन की दुकाने संचालित होती हैं जैसे खिलचीपुर जो मंदिरों के पास दुकान हे उन्हें तो स्थाई रूप से हटा ही देना चाहिए नहीं तो शिवसेना अपने माध्यम से उन्हें हटा देगी और शिवरात्रि के दिन शासन प्रशासन से अनुरोध है कि पूरे मध्य प्रदेश के अंदर मांस,मटन की दुकाने बंद रखवाने में हमारा सहयोग प्रदान करें अगर कुछ जान माल की हानि होती है तो उसकी सारी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की रहेगी
हर-हर महादेव सनातन धर्म की जय हो

Exit mobile version