जिला मंदसौर के पुलिस थाना शामगढ को मिली सफलता अवैध मादक पदार्थ तस्कर के विरूद्ध की गई कार्यवाही 75 ग्राम अवैध मादक पदार्थ अल्प्राजोलम सहित 1 तस्कर गिरफ्तार। आरोपी के कब्जे से मोटर सायकल जप्त।
विवरण- जिला मन्दसौर में अवैध मादक पदार्थ की तस्करी के रोकथाम के लिये श्रीमान अनुराग सुजानिया पुलिस अधीक्षक जिला मन्दसौर एवं श्रीमान महेन्द्र तारनेकर अति0 पुलिस अधीक्षक अनुभाग गरोठ द्वारा अवैध मादक पदार्थ पर कठोर कार्यवाही के लगातार निर्देशो पर कार्यवाही करते हुये दिनांक 14-04-22 को श्री शेरसिंह भूरिया उपुअ अनुभाग सीतामऊ एवं निरीक्षक कमलेश प्रजापति थाना प्रभारी थाना शामगढ मन्दसौर के निर्देशन में थाना शामगढ क्षेत्रान्तर्गत अवैध मादक पदार्थ अफीम तस्करी हेतु परिवहन की सूचना मुखबिर द्वारा मिलने पर उनि कपील सौराष्ट्रीय के नेतृत्व में टीम द्वारा सूचना की तस्दीक एवं कार्यवाही हेतु मौके ढाबला गुर्जर रोड रेल्वे पोल क्र. 788/24 के पास शामगढ पहुचकर नाका बंदी व घेराबन्दी कर मुखबिर सूचना मुताबिक मोटर सायकल चालक को रोककर दुलेसिंह पिता राघुसिंह जाति सोंधिया राजपुत उम्र 35 साल निवासी डुंगरखेडी थाना शामगढ जिला मंदसौर के अधिपत्य वाले ट्राले से 75 ग्राम अल्प्राजोलम अवैध मादक पदार्थ बरामद किये गये एवं उक्त आरोपी को गिरफ्तार कर पल्सर मोटर सायकल बिना नम्बर की जिसका चेचिस न. MD2B64BY8KRJ15066 इंजन न. DHYRKJ92349 जप्त किया गया। इसके संबंध मे पूछताछ जारी है आरोपी दुलेसिंह का पुलिस रिमाण्ड लिया जा रहा है।
गिरफ्तार आरोपीयो का नाम . दुलेसिंह पिता राघुसिंह जाति सोंधिया राजपुत उम्र 35 साल निवासी डुंगरखेडी थाना शामगढ जिला मंदसौर |
जप्त मश्रुका:- 1अल्प्राजोलम 75 ग्राम कीमती 75000 रुपये 2 एक पल्सर मोटर सायकल बिना नम्बर की जिसका चेचिस न. MD2B64BY8KRJ15066 इंजन न. DHYRKJ92349 कीमती 50000 रुपये |
सराहनीय कार्य- निरी कमलेश प्रजापति उनि कपील सौराष्ट्रीय प्रआर 293 दिलीप नागर प्रआर 190 घनश्याम भैसानिया आरण् 524 मनीष आर 726 संजय बम्बोरिया आर 890 पवन पाटीदार आर 731 बनवारी आर 387 लोकेंद्रसिह आर 734 देवेन्द्रसिंह आर. 731 अनिल राठौर का सराहनीय कार्य रहा।