Uncategorized

राज्यस्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह में अतिथि के रूप में वरिष्ठ प्रशासनिक (ED MPIDC) श्री राजेश राठौर ने कहा कि भविष्य के नायकों (बच्चो) को मंचासीन कर सम्मानित करने वाली समाज ही श्रेष्ठ समाज के रूप में उभरती है।

मंगल देव राठौर की रिपोर्ट

रतलाम/सामाजिक उत्प्रेरक एवम संयोजक मनोज बोराणा ने बताया कि प्रदेश की मेरिट में आओ एक लाख का पुरस्कार पाओ योजना के प्रतिफल के रूप में इस बार चार प्रतिभाओ ने प्रदेश की मेरिट में तथा 10 प्रतिभाओ ने जिले की मेरिट में तथा 147 प्रतिभाओं ने 90% से अधिक अंक अर्जित करने वालो को 8अक्टूबर 2023रविवार को जोधा गार्डन रतलाम में उभरता राठौर समाज मिशन व मनोज बोराणा मित्र मंडल राठौर सोशल ग्रुप के संयुक्त तत्वाधान में शानदार आयोजन कर सम्मानित किया गया।
आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में मेरिट होल्डर प्रतिभाओं को मंचासिन किया गया। जिसमें प्रदेश मेरिट सूची आने वाले कक्षा 10वी दिलीप राठौर पोरसा (नौवा), सिमरन राठौर अशोकनगर (दसंवा) कक्षा 12वी में अंजली राठौर (कृषि,पांचवा ) शिवपुरी , आशी राठौर (गणित दसवां) जावरा ने दसंवा स्थान बनाने पर संयुक्त रूप से एक एक लाख एवम जिला मेरिट पार्थ, सीहोर, निशा, आमला, योषिका अलीराजपुर, नैंसी मुरैना, वंश श्योपुर, कक्षा 12वी में सचिन, भिंड, नरोत्तम दमोह, कंचन सीहोर, तनीषा बैतूल, ऋतिक गंज बासौदा को पांच पांच हजार पुरस्कार शील्ड व प्रशस्ति पत्र भेंट की गई। मुख्य रूप से स्वामी देवस्वरूपानंद जी महाराज श्री अखंड ज्ञान आश्रम रतलाम, श्री आत्मानंद सरस्वती जी महाराज दंडी स्वामी मठ रतलाम आशीर्वाद देने पधारे।
विशेष अतिथि के रूप में आर. एन. राठौर. उज्जैन वाले श्री राजेश राठौर ED MPIDC इंदौर , रतनसिंह राठौर पीपी समाजरत्न इंदौर, गोविंद राठौर अध्यक्ष राठौर धर्मशाला ओंकारेश्वर, प्रभु राठौर वरिष्ठ कांग्रेस नेता,जगदीश राठौर रतलाम केसरी , राजकुमार राठौर अध्यक्ष प.रा.स इंदौर, राजेंद्र जी भदोरिया भोपाल संयोजक अभाक्षरा , के.जी.राठौर गुना, कोषाध्यक्ष अ.भा.रा.क्ष. समाज, डा नरेंद्र राठौर,आभार भामाशाह मनोज राठौर तेली इंदौर, कैलाश जमादार अध्यक्ष चारभुजा नाथ मंदिर, महेंद्र चौहान अध्यक्ष गोपाल मंदिर, राजेंद्र राठौर पूर्व पार्षद हीरालाल बलसोरा वरिष्ठ समाज थे।
आयोजन का शुभारंभ प्रतिभाओं के भव्य जुलूस के रूप में पगड़ी पहना कर भव्य रूप से मंचासीन किया। दीप प्रज्वलन कर गणेश वंदना कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। स्वागत भाषण मनोज बोराणा ने संस्था परिचय दिलीप राठौर खरगोन ने तथा कार्यक्रम का संचालन सुनील गाइड तराना एवम विजय राठौर कासरवाद ने तथा श्रीमती वर्षा बोराणा महामंत्री महिला अ.भा.रा.क्ष सभा ने माना।
कार्यक्रम में मनोज, डा आरएस राठौर छतरपुर,वीरेंद्र राठौर, विजय राठौर सीए अहमदनगर महा. गोपाल राठौर कलमखार महाराष्ट्र, अशोक राठौर लखनऊ, हरीश राठौर लड्डू प्रवक्ता, मोहनलाल गौतमपुरा, ललित राठौर इंदौर, रामनिवास राठौर पोरसा, अयोध्या प्रसाद राठौर, कमलेश राठौर जयपुर, रोहित राठौर उरई,छगनलाल राठौर,घीसालाल राठौर, कैलाश राठौड़ नादेड, विपुल सिसोदिया, मदन फौजी, हुकुम राठौर,भेरूलाल राठौर,मोहनलाल राठौर,,अमृत राठौर, विनोद राठौर(राठौर क्रांति), मुकेश राठौर भारभडिया, नंदकिशोर राठौर, सिद्दू राठौर तलेन वाले ,ओमप्रकाश राठौर नीमच, सत्यनारायण राठौर रिछालाल मुहा,वाले गुलाब राठौर, नीमच वाले मंगल देव राठौर, (लसूडिया इला वाले ) दिलीप राठौर ग्वालियर, प्रशांत राठौर,आदि प्रबुद्ध समाज उपस्थित थे।

Disha Express Is A India's Best National News And Advertisement Network.

What's your reaction?

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *