Featured

जिले में 1 लाख 69 हजार 448 स्कूल गणवेश बनाएगी स्वयं सहायता समूह -कलेक्टर ।

विक्रम सिंह राजपूत की रिपोर्ट

कलेक्टर ने स्वयं सहायता समूह की बैठक में दिए निर्देश। । कलेक्टर गौतम सिंह की अध्यक्षता में जिले की स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के साथ एक विशेष बैठक सुशासन भवन स्थित सभागार में आयोजित की गई दौरान कलेक्टर ने डीपीएस एवं राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन विभाग को निर्देश देते हुए कहा कि जिले में पहली से लेकर आठवीं कक्षा तक के जो बच्चे हैं उनके गणवेश स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के द्वारा बनाई जाएगी समूह की महिला कुल 169448 ड्रेस बनाएगी समूह के द्वारा विगत दिनों तिरंगा निर्माण अचार चटनी निर्माण का कार्य बेहतर तरीके से किया गया इस दौरान उन्होंने डीपीएस को निर्देश देते हुए कहा कि सभी स्कूलों को निर्देश प्रदान करें तथा स्कूलों की सूची तुरंत राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन को प्रदान किया जाए इस संबंध में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन विभाग को निर्देश देते हुए कहां की सूची प्राप्त होने के पश्चात कल ही स्कूल अनुसार समूह को मैप करें कि कौन से स्कूल की ड्रेस कौन सा समूह तैयार करेगा गणवेश आदमी 3 माह में समूह द्वारा तैयार कर ली जाएगी आदमी 4 दिवस में सभी समूह को तैयार करें 7 अक्टूबर तक सभी समूह को संबंधित स्कूल प्राप्त हो जाएगा उसके बाद गणवेश निर्माण का कार्य प्रारंभ होगा गणवेश निर्माण का कार्य औचक निरीक्षण भी होगा बैठक के दौरान सीईओ जिला पंचायत श्री कुमार सत्यम शहीद स्वयं सहायता समूह की महिला मौजूद थी। ।।

Exit mobile version