Featured

मंदसौर कृषि उपज मंडी पर बट्टा लगा रहें हैं सिक्योरिटी गार्ड के कारिंदे,,,,,,?

अपनी उपज बेचने वाले किसानों से हो रहीं वसूली,,,,? ✍️ सोनु पाटीदार पत्रकार

रतलाम | उज्जैन संभाग की सबसे बड़ी कृषि उपज मंडी मंदसौर में इन दिनो कृषि उपज मंडी के सिक्योरिटी गार्ड अजय शर्मा बाबु का बोलबाला है। मंदसौर कृषि उपज मंडी में यह सिक्योरिटी गार्ड अजय शर्मा और बाबू नामक एक अन्य सिक्योरिटी गार्ड जोकि कृषि उपज मंडी के निरीक्षक दीपक कुमावत से मिली भगत एवं कपंटसंधी कर धुममचा रहे हैं। लहसुन की पिक अप वालों से अवैध रूप से पैसे वसूलने की जानकारी मिली है। जानकारी देने वालों ने बताया कि सिक्योरिटी गार्ड बाबु आगे के मेन गेट पर बैठकर लहसुन ट्रैक्टर निकालता और इसके एवज में पैसे लेता है। अजय शर्मा गार्ड पीछे वाले गेट पर किसानों से पैसे लेता है। उज्जैन संभाग की सबसे बड़ी कृषि उपज मंडी में रोज हजारों किसान अपनी उपज लेकर यहां आते हैं। सिक्योरिटी गार्ड बाबु व अजय शर्मा गार्ड गेट पर बैठकर अपना खेल चला रहें है। यह सिक्योरिटी गार्ड बाबु व अजय शर्मा लाइन में खड़े किसानों से पैसे के लिए बदतमीजी गालियाँ देते है संभाग की सबसे बड़ी कृषि उपज मंडी को बदनाम करने की साजिश कर कृषि उपज मंडी पर बट्टा लगाने में यह दोनों कारिंदे उतारू है।

Exit mobile version