Featured

माध्यमिक विद्यालय बैकल्दा सहकार-संस्कृत भारती मालवाप्रांतम् ग्राम बैकल्दा शुभारंभ किया गया।

झाबुआ जिला प्रमुख ब्यूरो चीफ चंद्रशेखर राठौर

कालिदाससंस्कृत अकादमी म•प्र• संस्कृतिपरिषद उज्जैयनी
(वाल्मीकीसमारोहान्तर्तगम्)
संस्कृत सम्भाषणशिविरम्
श्रावणशुक्लचतुर्थीत: भाद्रशुक्लतृतीयापर्यन्तम् २०७९
(१ अगस्त ३० अगस्त २०२२ )
स्थान शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बैकल्दा
सहकार-संस्कृत भारती मालवाप्रांतम् ग्राम बैकल्दा
शुभारंभ श्री हरिहर आश्रम बनी के संत श्री आचार्य देवेन्द्रजी शास्त्री जी के द्वारा दीप प्रज्वलित एवं सरस्वती एवं भारत माता का पूजन कर शिविर का शुभारंभ किया गया प्रतिदिन २ घंटे संस्कृत के आचार्य से मार्गदर्शन प्राप्त होगा एवं संस्कृत भाषा को बोलने का अभ्यास कराया जाएगा अभी पंजीयन 51 शिक्षार्थी की संख्या है ग्राम एवं ग्राम के आसपास की जनता से प्रार्थना कर ते हैं कि आप तन मन धन से सहयोग करें।

Exit mobile version