Featured

स्क्रब थाईपस वायरस हुवा नगर में सक्रिय स्वास्थ्य विभाग मौन

जगदीश चंद्र चौहान

सीतामऊ में भी आ चुका हे बोहरा गली में स्क्रप थाईपस वायरस का मरीज जांच रिपोर्ट आई पाजेटीव लेकिन स्वास्थ्य विभाग ने अभी तक नहीं ली सुध विभाग के कर्मचारियों को नगर में गली मोहल्लों में भ्रमण करना चाहिए क्योंकि अभी वर्तमान में बरसात के मौसम में गली मोहल्लों में गंदगी पड़ी रहती हैं जिस पर मच्छर भिन्न-भिन्न आते रहते हैं वह मच्छर आने जाने वाले राहगीरों को घर काटते हैं तो कहीं ना कहीं अन्य तरह की बीमारियां फैल सकती हैं साथ ही नगर परिषद द्वारा भी गली मोहल्लों में दवाई का छिड़काव करना चाहिए जिससे पैदा होने वाले मच्छर दवा छिड़काव से समाप्त हो जाएंगे लेकिन नगर परिषद एवं स्वास्थ्य विभाग का अमला पूरी तरह से मौन है जिसकी वजह से नगर में अन्य तरह के वायरस आ रहे हैं कुछ महीनों से गायो में लंपी वायरस जोरो से चल रहा है इसी लंबी वायरस को देखते हुए नगर परिषद एवं स्वास्थ्य विभाग को सक्रिय हो जाना चाहिए क्योंकि बीमारी कह कर नहीं आती है जबकि स्क्रप थायपस वायरस शायद ज्यादा गंदगी एवं घरों के के पास मोहल्लों में बकरा बकरी हे पाले जाते हैं उनका भी पशु चिकित्सालय द्वारा समय-समय पर देख-रेख करनी चाहिए लेकिन वह विभाग भी पूरी तरह से अपने आप में शर्मिंदा हैं आखिर क्यों नहीं की जा रही है बकरा बकरों की मॉनिटरिंग हो सकता है इनमें भी बीमारी के लक्षण देखने में आ सकते हैं हे स्वास्थ्य विभाग को गली मोहल्ले में घरों के पास बकरा बकरी जिसने भी पाल रखे है जहा ज्यादा गंदगी मिलती है ऐसी जगहों पर स्वास्थ्य अमले को मौके पर जाकर जांच करना चाहिए कि आखिर यह स्क्रब थायपस वायरस कैसे आया जिस मरीज को हुवा है ऐसा सुनने में आया हे की उस मरीज को सूजन आया हे अभी मरीज मंदसौर हॉस्पिटल में एडमिट हे जोहर भाई सेफीउद्धिन मोदी बोहरा गली जिनका इलाज चल रहा हे

Exit mobile version