मंदसौर से पंकज राठोर की रिपोर्ट
शासकीय प्राथमिक विद्यालय मंदसौर जिले के गांव हरिपुरा मैं आज दिनांक को शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष श्री दशरथ सूर्यवंशी ,सीतारामदासजी बैरागी,नारायण जी ने आज स्कूल के बच्चो को निशुल्क स्कूल बैग वितरित किए गए और कक्षा 5 के बच्चो को विदाई दी गई ।कार्यक्रम का संचालन श्री श्यामलाल लिम्जा जी ने किया ।आभार प्रधानाध्यापक रघुनंदन बैरागी ने माना मंदसौर से खास रिपोर्ट पंकज राठौर की