Featured

जिला मुख्यालय से मात्र 16 किलोमीटर दूरी पर बसे ग्राम टांडा बरुड में आदिम जाति सेवा सहकारी समिति के द्वारा संचालित राशन की दुकान पर सेल्समैन एवं तुलावटी की तानाशाही से कई ग्रामीण परेशान है

खरगोन
जिला मुख्यालय से मात्र 16 किलोमीटर दूरी पर बसे ग्राम टांडा बरुड में आदिम जाति सेवा सहकारी समिति के द्वारा संचालित राशन की दुकान पर सेल्समैन एवं तुलावटी की तानाशाही से कई ग्रामीण परेशान है ,
जहां एक और सेल्समैन प्रदीप पटवारी एवं तुलावती रुपेश कुमरावत द्वारा ग्रामीणों को कम् माल तोला जा रहा है वही मनमर्जी अनुसार राशन दुकान खोलना एवं अनाज की कालाबाजारी करना आम बात हो गई है ,
इस संबंध में पत्रकार संघ बरुड द्वारा लगातार समाचार प्रकाशित किए जा रहे हैं , इन्हीं खबरों से नाराज होकर सोमवार को कर्मचारियों द्वारा दुकान नहीं खोली गई साथ ही यह ग्राम मे अफवाह फैलाई जा रही है कि पत्रकारों ने दुकानें बंद करवा दी गई है जबकि पत्रकारों द्वारा वास्तविकता जानने पर प्रबंधक द्वारा बताया गया कि वितरण मशीन खराब होने की वजह से दुकान बंद की गई है,
जहां अलसुबह से ही कई ग्रामीण राशन लेने पहुंच जाते हैं जिन्हें तुलावती द्वारा राशन भी कम मिल रहा है इसी संबंध में ग्राम पंचायत बरूड के सचिव राजू खान द्वारा पत्रकारों एवं पुलिस वह ग्रामीणों के समक्ष आज कम राशन मिलने की शिकायत पर मौका पंचनामा भी बनाया गया,
अब देखना यह है कि जहां एक और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मंचों के माध्यम से राशन संबंधित क्रियाकलापों का जोर शोर से प्रचार प्रसार कर रहे हैं और दूसरी और प्रबंधक की छत्रछाया में फल फूल रहे सेल्समैन एवं तुलावती शासन की योजनाओं को पलीता लगा रहे हैं,
अब देखना यह है के राशन संबंधित समाचार पत्रों ने बनी सुर्खियों एवं शिकायतों के बाद जिला कलेक्टर महोदय इस संबंध में क्या कार्रवाई करते हैं

Exit mobile version