आलोट संवाददाता – अतुल वर्मा
आलोट- भारत सरकार ने सरदार पटेल की जयंती पर देश के सभी 750 जिलों में एकता दिवस मनाने का निर्णय लिया है, जिसके अंतर्गत खेल एवम युवा कल्याण विकास विभाग व पुलिस विभाग व शिक्षा विभाग के संयुक्त समन्वय में रन फ़ॉर यूनिटी दौड़ का आयोजन किया गया जो महावीर विद्यालय मैदान से प्रारम्भ होकर रामसिंह दरबार स्तिथ स्टेडियम में समाप्त हुई। दौड़ में नगर के खिलाड़ियों ने भाग लिया। कार्यक्रम में SDOP सबीना मंसूरी, आलोट थाना प्रभारी भुरुलाल भाभर, आलोट CO आर के वाकतरिया, खेल एवम युवा कल्याण विभाग आलोट ब्लॉक समन्वयक दुर्गाशंकर मोयल, cm राइज विद्यालय से महेंद्र सिंह पंवार, महावीर विद्यालय प्राचार्य RN शर्मा , श्री तराणेकर मेडम , एस आई दिव्या पारासर, नवीन खेतरा, राधे चौहान आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन आलोट ब्लॉक समन्वयक दुर्गाशंकर मोयल ने किया । आभार आलोट स्पोर्ट्स एसोसिएशन के सचिव अतुल वर्मा ने माना।