रूक जाना नहीं योजना में कक्षा 10वीं और 12वीं का परीक्षा परिणाम घोषित।

झाबुआ जिला प्रमुख ब्यूरो चीफ चांद्रशेखर राठौर

झाबुआ 27 जुलाई, 2022 रूक जाना नहीं योजना में कक्षा 10वीं और 12वीं का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया गया है। माह जून 2022 में हुई परीक्षा के परीक्षार्थी राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड की वेबसाइट www-mpsos-nic-in और मोबाइल एप mpsos पर अनुक्रमांक के आधार पर परीक्षा परिणाम देख सकते हैं।
निदेशक राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड प्रभात राज तिवारी ने बताया कि कक्षा 12 वीं में परीक्षा परिणाम 41.04 प्रतिशत रहा है। इसमें 56 हजार 894 विद्यार्थी पंजीकृत किए गए थे, जिसमें से 23 हजार 350 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए है। प्रथम श्रेणी में 3 हजार 499, द्वितीय श्रेणी में 18 हजार 145 और तृतीय श्रेणी में 1 हजार 706 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं।
इसी तरह कक्षा 10वीं का परिणाम 23.17 प्रतिशत रहा है। इसमें पंजीकृत 77 हजार 449 विद्यार्थियों में से 17 हजार 948 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए है। प्रथम श्रेणी में 1009, द्वितीय श्रेणी में 15 हजार 42 और तृतीय श्रेणी में 1 हजार 897 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए हैं। ऐसे विद्यार्थी जो इस परीक्षा में सफल नहीं हो पाए हैं या ऐसे विद्यार्थी जो योजना के प्रथम अवसर में अपना पंजीयन नहीं करवा सके थे। वे सभी विद्यार्थी दिसंबर 2022 में होने वाली रूक जाना नहीं की द्वितीय अवसर की परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। जो विद्यार्थी माध्यमिक शिक्षा मंडल की पूरक परीक्षा में किसी कारण नहीं बैठ पाए थे, वे भी द्वितीय अवसर के लिए आवेदन कर सकते हैं। इन्हें केवल एक ही अवसर मिलेगा। द्वितीय अवसर की परीक्षा के लिए एमपी ऑनलाइन किओस्क पर 28 जुलाई 2022 से ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है।

Exit mobile version