विकास यात्रा की पोल खोलती जनता, बीच भाषण में जनता बोली ढाई साल से यही बोल रहे सरदार |

सुवासरा से पंकज बेरागी की रिपोर्ट

विधुत डीपी ओर सड़क निर्माण से नाराज जनता ने बिना भाषण दिए की मंत्री को किया विदा जनता बोली अब नही देंगे वोट

सुवासरा:- प्रदेश सरकार हर विधानसभा क्षेत्र में विकासयात्रा निकाल रही है लेकिन लंबे समय से विकास की राह देख रही जनता अब इस विकास यात्रा की पोल खोलने में कोई कसर नही छोड़ रही है। जिसका सामना विकास यात्रा के बहाने गांवो में जा रहे नेताओ को करना पड़ रहा है। मंदसौर के शामगढ़ मंत्री हरदीपसिंह डंग विकास यात्रा के दौरान बोरखडी घाटा में मंच से विकास की गाथा का रहे थे तो वही जनता ने विकास के साथ उनकी भी पोल खोलकर रख दी। जब मंत्री विकास की गाथा गा रहे थे तो गांव के नोजवान बोले मंत्री जी ढाई साल से यही बोल रहे हो डीपी सहित कई अन्य मांगों की लेकर युवाओं और महिलाओं ने मंत्री जी से जमकर नाराजगी जताई हंगामा बढ़ता देख मंत्री ने भाषण छोड़े ओर दबी जुबान अपने पुराने अंदाज में भारत माता की जय बोलकर वहा से निकल गए। शोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में स्पस्ट दिखाई दे रहा है की किस तरह मंत्री हरदीपसिंह डग को विकासयात्रा के दौरान महिलाओं की नाराजगी झेलना पड़ी और गांव के लोग विकासयात्रा में भी मंत्री जी को यही कहते हुए नजर आए की पहले तो वोट दिए थे लेकिन अब वोट नही देंगे।

Exit mobile version