Featured

तोलाखेड़ी शामगढ़ घटना में पांचवा शव रेस्क्यू दल को मिला

रेस्क्यू दल का बचाव कार्य संपन्न

कलेक्टर श्री गौतम सिंह द्वारा बचाया गया कि सुवासरा विधानसभा क्षेत्र के गांव तोलाखेड़ी गांव में पानी में 5 लोग डूबे थे। जिन को ढूंढने का कार्य कल शाम से ही लगातार जारी था। रेस्क्यू दल ने आज सुबह से फिर ढूंढने का कार्य शुरू किया। पांचवा शव भी रेस्क्यू दल को मिल गया है। अतः रेस्क्यू दल का बचाव कार्य संपन्न हो गया है। माननीय मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देशानुसार मृतक के परिवारजनों को चार – चार लाख रुपए की आर्थिक सहायता भी उपलब्ध कराई जाएगी – मन्दसौर कलेक्टर

दलौदा हतुनिया हत्याकांड में पुलीस द्वारा घटनास्थल पर डॉग स्क्वायड के माध्यम से सर्चिंग की जा रही है

Exit mobile version