रेफर महिला का 108 एंबुलेंस स्टाफ ने एंबुलेंस में ही करवाया सुरक्षित प्रसव

सुवासरा | महिला विद्या बाई पति श्याम सिंह उम्र उम्र 28 निवासी गैलाना को सुवासरा अस्पताल से डॉक्टर ने प्रसव पीड़ा अधिक होने पर सुवासरा 108 एंबुलेंस से जिला अस्पताल मंदसौर के लिए रेफर कर महिला को लेकर 108 एंबुलेंस रास्ते में जा रही थी इस बीच महिला को अधिक पीड़ा होने लगी महिला की स्थिति को देखकर 108 एंबुलेंस में मौजूदा स्टाफ इमरजेंसी टेक्नीशियन विष्णु बालोदिया और पायलट श्याम राठौर ने एंबुलेंस रास्ते में बसई पुल पर रोक कर प्रसव कराने का निर्णय लिया |और महिला का सुरक्षित प्रसव करवाया महिला ने एक स्वस्थ बालक को जन्म दिया प्रसव बाद महिला और बच्चा दोनों सुरक्षित हैं बाद में जच्चा और बच्चा दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सुवासरा में भर्ती करवाया जहां दोनों की स्थिति सामान्य है|

Exit mobile version