अमृत महोत्सव अनुव्रत विश्व भारतीय सोसाइटी के द्वारा रैली का किया गया आयोजन।

आओ एक पेड़ लगाए धरती को खुशहाल बनाएं के संकल्प के साथ निकली रैली।

झाबुआ से चंद्रशेखर राठौर

पेटलावाद क्षेत्र के बोलसा गाव मे आज दिनांक 22/02/2023 को आचार्य श्री महाश्रमण जी के जन कल्याणकारी संस्था अनुव्रत विश्वभारती सोसाइटी राजसमंद व अनुव्रत समिति बोलासा के तत्वाधान में अज महा रेली का आयोजन किया गया। जिसमे अनुव्रत अमृत महोत्सव के 75 वर्ष के शुभ अवसर पर बोलासा मे छोटे छोटे बच्चों के साथ रेली का आयोजन किया गया। जिसमे “आओ सब मिलकर पेड़ लगाए धरती को खुशहाल बनाए” ओर “निज पर शासन फिर अनुशासन” के नारे लगाते हुए रेली निकाली गई। साथ हि गाव मे स्थित समिति के सदस्यों ने अनुव्रत रैली का आयोजन किया गया। अनुव्रत रैली का शुभारंभ झंडा दिखाकर शासकीय हाई स्कूल के प्राचार्य श्री शांतिलाल वसुनिया ने किया। रैली स्कूल प्रांगण से होते हुए। निज पर शासन फिर अनुशासन का उद्बोधन करते हुए बस स्टेशन होते हुए एनोवेटिव स्कूल पर उद्बोधन करते हुए निकाली गई। इस रैली मे शासकीय व प्राथमिक विद्यालय के छात्र छात्राओं ने भी अपना उत्साह दिखाया ओर इस आयोजन को सफल बनाया। रैली में भाग गाव के ग्रामीणजन ओर विद्यालय के अध्यापक ने लिया साथ ही प्राथमिक अध्यापक नरेंद्र देवड़ा ने अनुव्रत रेली मे संकल्प दिलवाया जीव विज्ञान के प्रशिक्षक अवदेश कुमार ने भी अपना प्रकाश डाला।
इस आयोजन मे शामिल हुए गोपाल शर्मा जी ने भी नशे से मुक्त रहन की प्रेणा दी ओर नशा शेहत के लिए हानिकारक होता है। शासकीय हाई स्कूल बोला शासकीय प्राथमिक विद्यालय बोलासा के समस्त स्टाफ व विद्यार्थियों का सराहनीय योगदान रहा अनुव्रत समिति बोलासा के पदाधिकारी जिसमे मनीष कटारिया, विजय कुमार कटारिय, के साथ, अशोक जैन व विद्यालय के डामोर सर एवं बोलासा के नागरिकों का इस आयोजन मे सराहनीय सहयोग रहा ओर अनुव्रत आंदोलन का हिस्सा बनकर सहयोग किया गया।

Exit mobile version