Featured

सोयाबीन चोरी के आरोपी राकेश एवं मुनसिंह थाना थांदला पुलिस गिरफ्त में

झाबुआ से चंद्रशेखर राठौर

थांदला के सोयाबीन व्यापारी सुनिल पिता कन्हैयालाल राठौर के गोदाम से अज्ञात बदमाशों द्वारा सोयाबीन चुराकर ले गये थे, जिस पर थाना थांदला पर अपराध क्रमांक 725/2022 धारा 457,380 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

उक्त प्रकरण में आरोपी सूरेश पिता टिटू हेलोत उम्र 28 वर्ष निवासी सजेली नानिया सात, दिनेश पिता पुनिया हेलोत उम्र 24 वर्ष निवासी सजेली, टिटीया पिता लाला डामोर उम्र 25 वर्ष निवासी भगौर, आरोपी कांतीलाल उर्फ कांतिया पिता रेवा डामोर उम्र 24 वर्ष निवासी सजेली मालीपुरा को पूर्व में ही गिरफ्तार किया जा चुका है।

उक्त प्रकरण में राकेश, मुनसिंह एवं राहुल घटना दिनांक से फरार थे। उक्त फरार आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक झाबुआ द्वारा 3000-3000 रूपये की उदघोषणा भी की गई थी। आरोपी राकेश पिता खुमचंद खराडी उम्र 28 वर्ष निवासी सजेली जोखनी सात एवं मुनसिंह पिता तेरसिंह खराडी उम्र 33 वर्ष निवासी सजेली जोखनी सात को आज दिनांक 21.12.2022 को मुखबीर की सूचना पर उनके घरों पर दबिश देकर पकडा तथा आरोपियों की उक्त प्रकरण में गिरफ्तारी की गई ।

सराहनीय कार्य में योगदान :-

उक्त आरोपियों की गिरफ्तारी में सराहनीय कार्य पुलिस अधीक्षक झाबुआ के निर्देशन तथा अअपु थांदला के मागदर्शन में थाना प्रभारी थांदला निरीक्षक कौशल्या चौहान, उनि अशोक बघेल, प्रधान आरक्षक 64 अशोक गिरवाल, कार्यवाहक प्रधान आरक्षक 260 रूपेश गिरवाल, कार्यवाहक प्रधान आरक्षक 93 रेवसिंह चौहान, आरक्षक 124 भगवती पाटीदार, आरक्षक 558 अखिलेख अस्के,आरक्षक रामसिंह जमरा की मुख्य भूमिका रही है ।

Exit mobile version