विक्रम सिंह राजपूत की रिपोर्ट
राजस्थान की छोटी सादड़ी पुलिस को मिली बड़ी सफलता के तहत अवैध हथियारों का जखीरा बरामद,तीन कुख्यात बदमाश हथियार तस्करों से12 बोर बंदूक,01 पिस्टल,01 देशी कट्टा सहित कुल 55 राउण्ड किये जब्त किये गये और आगे की ठौस कार्रवाई चल रही है।::::!!
की अपडेट खबर पढ़ते रहे
मन्दसौर हमारे संवाददाता को मिली जानकारी अनुसार आज प्रतापगढ़ राजस्थान जिले की छोटी सादड़ी पुलिस को मिली बड़ी सफलता के तहत अवैध हथियारों का जखीरा बरामद तीन कुख्यात बदमाश हथियार तस्करों से12 बोर बंदूक, 01 पिस्टल, 01 देशी कट्टा सहित कुल 55 राउण्ड किये जब्त किये गये और आगे की ठौस कार्रवाई चल रही है।राजस्थान पुलिस प्राथमिकताएं 2023 के क्रियान्वयन के क्रम मे श्री अमित कुमार (आई०पी०एस) जिला पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ के निर्देशन में अवैध हथियारों की धरपकड़ व संगठित अपराधों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत श्री भागचंद मीणा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं श्री मनीष बडगूजर वृताधिकारी वृत छोटीसादडी के मार्गदर्शन में श्री दीपक कुमार पुलिस निरीक्षक थाना धिकारी छोटीसादडी के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा तीन अभियुक्तो को गिरफ्तार कर अभियुक्तो के कब्जे से दो 12 बोर,01 पिस्टल,01 देशी कट्टा सहित कुल 55 राउण्ड किये जब्त किये गये घटना का विवरण जिला साइबर सैल की टीम द्वारा सक्रिय अपराधियो का डाटा बैस तैयार कर उन पर तकनीकी रूप से लगातार निगरानी रखी जा रही है। इसी कम में दिनांक 23.032023 को साइबर सेल की सूचना पर पुलिस थाना छोटीसादडी श्री दीपक कुमार थानाधिकारी छोटीसादडी मय पुलिस टीम द्वारा थाने से रवाना होकर गांव केसुदा पहुंचे जहां पर एक व्यक्ति पुलिस टीम से खुद को छिपाने का प्रयास करता हुआ नजर आया जिसको पुलिस टीम के द्वारा घेरा देकर पकड़ा तो अपना नाम घनश्याम पिता नारायण आजना उम्र 32 साल निवासी केसुन्दा थाना छोटी सादडी का होना बताया जिसकी तलाशी लेने पर घनश्याम के कब्जे से अवैध रूप से मिले 01 पिस्टल व 04 कारतूस जब्त किये गये घनश्याम आजना ने दौराने पुछताछ बताया कि केसुदा क्षेत्र मे एक 5158 नाम से एक गैंग चल रही है इस गैंग में अमन राव मराठा,जसु विकास हलवाई,नेपाल प्रजापत कन्हैयालाल उर्फ काना शिवगिरी उर्फ शिवम गोस्वामी इत्यादि को सक्रिय सदस्य होना बताया घनश्याम आजना के घर की तलाशी लेने पर घर में अवैध रूप से रखे एक 12 बोर दो नाली मय 18 जिंदा कारतूस, पिस्टल के 08 कारतुस देशी कट्टा के 14 कारतुस को जब्त किया गया। गैंग 5158 के सदस्य नेपाल पिता भवरलाल प्रजापत निवासी केसुन्दा की तलाश के दौरान नेपाल के कब्जे से अवैध रूप से रखी 01 देशी कटटा व 05 कारतूस जब्त किये गये इसी प्रकार गैंग के सदस्य कन्हैयालाल उर्फ काना पिता गोपाल धोबी निवासी कैसुदा की तलाश कर कन्हैयालाल उर्फ काना के कब्जे से एक 12 बोर बदुक दो नाली मय 05 जिंदा कारतुस को जब्त किया गया घनश्याम आजना,नेपाल प्रजापत कन्हैयालाल उर्फ काना के द्वारा अपने कब्जे मे अवैध रूप से भारी मात्रा में अवैध हथियार राउण्ड रखने से तीनो को गिरफ्तार किया गया वगैरा पर पुलिस थाना छोटीसादडी पर प्रकरण संख्या 91 / 2023 धारा 3/25 (1) ए, 3/25 (7) आर्म्स एक्ट 1958 मे दर्ज कर अनुसंधान श्री गोपालसिंह उप निरीक्षक थानाधिकारी पुलिस थाना छोटीसादडी द्वारा किया जा रहा है।गिरफ्तारशुदा अभियुक्त घनश्याम आजना, नेपाल प्रजापत कन्हैयालाल उर्फ काना से प्रारंभिक पूछताछ में गैंग 5158 से जुड़े होकर अवैध मादक पदार्थ तस्करी अवैध गौवंश तस्करों को पकड़ कर पैसे लेना मारपीट करना व लोगों को डरा धमका कर रुपये की वसूली करने मे इन अवैध हथियारों को काम में लेना पाया गया है। गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगणो से गैंग से जुडी संदिग्ध गतिविधीयो व अन्य सदस्यो के बारे मे पता लगाया जाकर धरपकड़ की जायेंगी प्रकरण में अनुसंधान जारी है। गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगणो के द्वारा पूर्व में भी अवैध गौवंश को पकड कर पैसे लेने के संबंध में थाने पर प्रकरण दर्ज होकर अनुसंधानाधीन है।जिला साइबर सैल प्रतापगढ़ की टीम द्वारा सक्रिय अपराधियो का डाटा बैस तैयार कर उन पर लगातार निगरानी जारी है। जिन पर तकनीकी रूप से शिंकजा कस कर लगातार इस प्रकार संगठित अपराधियो के विरूद्ध कार्यवाही जारी रहेगी गिरफ्तार अभियुक्त का पूर्व आपराधिक रिकार्ड 1घनश्याम पिता नारायण आंजना उम्र 32 साल निवासी केसुन्दा पुलिस थाना छोटीसादडी 1105/2020 धारा 147, 148,323 504 270,307, 149 भादस व 5/25 आर्म्स एक्ट पुलिस थाना छोटीसादडी 2106/2022 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पुलिस थाना छोटीसादडी 3168/2020 धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट पुलिस थाना नीमच सीटी प्र0 में वाछित गिरफ़्तार अभियुक्त का नाम पता 1 घनश्याम पिता नारायण आजना उम्र 32 साल निवासी केसुन्दा पुलिस थाना छोटी सादडी 2.नेपाल पिता भंवरलाल प्रजापत उम्र 30 साल निवासी केसुन्दा पुलिस थाना छोटीसादडी 3 कन्हैयालाल उर्फ काना पिता गोपाल धोबी उम्र 23 साल निवासी केसुदा पुलिस थाना छोटीसादडी पुलिस टीम 01श्री दीपक कुमार पु नि थानाधिकारी पुलिस थाना छोटीसादडी 02. श्री गोपाल सिंह उ नि पुलिस थाना छोटीसादडी 03 श्री महेन्द्रसिंह स उ नि पुलिस थाना छोटी सादडी 04.श्री रमेशचंद स उ नि पुलिस थाना छोटीसादडी 05.श्री अमरसिह स उ नि पुलिस थाना छोटीसादडी 106. श्री अंबालाल हैड कानि 370 पुलिस थाना छोटीसादडी 07. श्री हनुमान कानि 135 पुलिस थाना छोटीसादडी 08.श्री बाबुलाल कानि 194 पुलिस थाना छोटीसादडी 09. श्री बिशनसिंह कानि 69 पुलिस थाना छोटीसादड़ी 10 श्री कमल कानि 05 पुलिस थाना छोटीसादडी 11. श्री राजवीर कानि 73 पुलिस थाना छोटीसादडी 12. श्री चंद्रपालसिंह कानि 559 पुलिस थाना छोटीसादडी 13. श्री रमेशचंद कानि 328 साईबर सैल प्रतापगढ 14. श्री यशवंत कानि 49 साइबर सैल प्रतापगढ़ 15 सुश्री पुजा महिला कानि 136 साइबर सैल प्रतापगढ 16 श्री महावीर कानि 259 साईबर सैल का विशेष योगदान रहा और पुलिस के द्वारा कुख्यात बदमाश हथियार तस्करों से पूछताछ चल रही है। देखो खबर के साथ प्रेस नोट की प्रति भी जारी की गई और अवैध हथियारों का फोटो भी जारी किया गया आरोपियों के साथ::::!!!