राज प्रताप सिंह चंदेल का राज्य स्तर हाई जंप प्रतियोगिता में चयन होंने पर गुर्जर समाज में हर्ष की लहर

सुवासरा (निप्र)
सुवासरा तहसील के युवा साथी भाई राज प्रताप सिंह चंदेल मनोहर सिंह चंदेल
महाविद्यालय शिक्षक सुवासरा का राज स्तर पर हाई जंप प्रतियोगिता में चयन होने पर गुर्जर दिव्य ज्योति संगठन मध्य प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष /सचिव/ कोषाध्यक्ष के द्वारा इनके इस चयन पर खुशियां जाहिर करते हुए आने वाले उज्जवल भविष्य की कामनाएं की गई वही इन्हें कई इष्ट मित्रों ने शुभकामनाएं दी वही छात्र के परिवारों को अल्फा इंटरनेशनल स्कूल में हर्ष की लहर उठी निश्चित तौर पर सुवासरा तहसील के कई नौजवान साथी हमेशा इस तहसील का नाम रोशन करने में लगे हुए हैं पूर्व में भी कई छात्रों ने और भी कई प्रतियोगिता में राज्य स्तर पर उनका चयनित हुआ है निश्चित तौर पर यह हमारे लिए गौरव की बात है |

Exit mobile version