राज बब्बर को एमपी एमएलए कोर्ट ने सजा सुनाई है. जानकारी के मुताबिक यह मामला 1996 का है. उस वक्त राज बब्बर समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार हुआ करते थे. उस वक्त मतदान अधिकारी ने उनके खिलाफ केस दर्ज कराया था.
जानकारी के मुताबिक राज बब्बर ने एक मतदान अधिकारी की पिटाई कर दी थी. इसी मामले को लेकर 2 मई 1996 में मतदान अधिकारी ने वजीरगंज में दर्ज कराई थी एफआईआर। राज बब्बर इस फैसले को ऊपरी अदालत में चुनौती दे सकते हैं.