रिपोर्टर गजेंद्र बैरागी
रायपुरिया निप ,टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ शुभारंभ मंच पर उपस्थित सभी अतिथियों ने मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की मंचासीन सभी अतिथियों का स्वागत लायंस क्रिकेट क्लब के सदस्य द्वारा किया गया सरपंच प्रतिनिधि नन्दा लाला निनामा उपसरपंच प्रतिनिधि पवन सोलंकी ,वरिष्ठ पत्रकार अनिल मुथा ,जनपद प्रतिनिधि महेंद्र सिंह राठौर , वरिष्ठ चिकित्सक प्रवीण हामड, स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सक एन एस डाबी ,दिनेश चोधरी, प्रकाश कोटडिया , पंच प्रकाश वाखला ,मुकेश प्रजापत, अमर मकवाना, हेमन्त सोलंकी, पत्रकार अजय पाटीदार, सचिव तोल सिंह निनामा उपस्थित रहे इस क्रिकेट टूर्नामेंट का प्रथम पुरस्कार 55000 हजार ग्राम पंचायत सरपंच होमी बाई निनामा द्वारा दिया जाएगा द्वितीय पुरस्कार 35000 हजार थाना प्रभारी राजकुमार कुसारियां एवं डाक्टर प्रवीण हामड ,तृतीय पुरस्कार 25000हजार स्वर्गीय दिपक सोलकी की स्मृति में दिया जाएगा एवं फ्रेंड्स क्लब द्वारा ट्राफी प्रदान की जाएगी पूरा स्टेडियम दूधिया रोशनी से नहा रहा था एवं आतिशबाजी के साथ टूर्नामेंट का शुभारंभ हुआ इस टूर्नामेंट में क्षेत्र की 6 टीमें भाग ले रही है । कार्यक्रम का संचालन सुनिल भण्डारी ने किया पहला मैच पीएनपी एव सारंगी वारियर्स के बीच हुआ