दलोदा से विक्रम सिंह राजपूत की रिपोर्ट
कई जगहों पर खेतों में भरा पानी जिले में गुरुवार शुक्रवार रात से शुरू हुई बारिश लगातार दिन में भी बारिश होती रही जिससे खेतों में भरा पानी किसानों ने फसल काटकर खेतों में रख रखी थी जो बारिश के कारण गीली हुई जिससे किसानों की सोयाबीन खराब हुई इन दिनों जिले में रबी की फसल की कटाई चल रही है जिससे किसानों के हाथ में आया निवाला भी छीन रहा है रुक-रुक कर बारिश होती रही दिन भर आसमान में बादलों का डेरा भी छाया रहा महत्वपूर्ण बात यह है कि यह बारिश फसल के लिए काल वह किसानों के लिए मुसीबत बनकर गिरी ।
जिले भर में 24 घंटे में आधा इंच बारिश दर्ज की गई खेतों में काट कर रखी गई फसल को भारी नुकसान दलोदा के आसपास गांव बानी खेड़ी निंबा खेड़ी टोल खेड़ी एलची सेमलिया हीरा आकोदड़ा करजू भावगढ़ नगरी कचनारा धुंधडका बड़वन नया खेड़ा मंदसौर आसपास पूरे क्षेत्र में क्षति पहुंची है पानी से जिसे लेकर जिला कलेक्टर ने अपने अपने क्षेत्र के राजस्व अधिकारियों को तुरंत सर्व करे।