Featured

बारिश बनी किसानों के लिए आफत की बारिश

दलोदा से विक्रम सिंह राजपूत की रिपोर्ट

कई जगहों पर खेतों में भरा पानी जिले में गुरुवार शुक्रवार रात से शुरू हुई बारिश लगातार दिन में भी बारिश होती रही जिससे खेतों में भरा पानी किसानों ने फसल काटकर खेतों में रख रखी थी जो बारिश के कारण गीली हुई जिससे किसानों की सोयाबीन खराब हुई इन दिनों जिले में रबी की फसल की कटाई चल रही है जिससे किसानों के हाथ में आया निवाला भी छीन रहा है रुक-रुक कर बारिश होती रही दिन भर आसमान में बादलों का डेरा भी छाया रहा महत्वपूर्ण बात यह है कि यह बारिश फसल के लिए काल वह किसानों के लिए मुसीबत बनकर गिरी ।

जिले भर में 24 घंटे में आधा इंच बारिश दर्ज की गई खेतों में काट कर रखी गई फसल को भारी नुकसान दलोदा के आसपास गांव बानी खेड़ी निंबा खेड़ी टोल खेड़ी एलची सेमलिया हीरा आकोदड़ा करजू भावगढ़ नगरी कचनारा धुंधडका बड़वन नया खेड़ा मंदसौर आसपास पूरे क्षेत्र में क्षति पहुंची है पानी से जिसे लेकर जिला कलेक्टर ने अपने अपने क्षेत्र के राजस्व अधिकारियों को तुरंत सर्व करे।

Exit mobile version