Crime NewsFeaturedNews

सोसाइटी प्रबंधक के 3 ठिकानों पर छापा |

वेतन मात्र 8 हजार लेकिन करोड़ों की संपत्ति, EOW ने कन्नौद में सोसाइटी प्रबंधक के 3 ठिकानों पर छापा मारा

देवास लाइव। आर्थिक अन्वेषण शाखा यानी EOW उज्जैन की टीम ने डीएसपी अजय कैथवास के नेतृत्व में देवास जिले के कन्नौद मैं सहकारी सोसायटी के प्रबंधक गोविंद पिता भोलू बागवान निवासी डोकाकुई, कन्नौद जिला देवास के तीन ठिकानों पर छापा मारा।
प्रारंभिक जांच में करोड़ों की जमीन और संपत्ति सामने आई है। प्रबंधक का वेतन मात्र ₹8000 था लेकिन उसने करोड़ों की संपत्ति जोड़ी। ईओडब्ल्यू से प्राप्त जानकारी के अनुसार उसने फर्जी तरीके से अपने दोनों बेटों की पहचान भी बदल दी थी और उसके पास से दोनों के फर्जी PAN और VOTER CARD भी बरामद हुए हैं। यह काम उसने अपनी काली कमाई को छुपाने के लिए किया था।
आरोपी पूर्व में भी फर्जी बैंक लोन माफ करवाने के नाम पर कई किसानों के साथ धोखाधड़ी कर चुका है जिस पर पुलिस द्वारा प्रकरण भी दर्ज किया गया था और आरोपी कन्नौद थाने में भी बंद रहा था।

Disha Express Is A India's Best National News And Advertisement Network.

What's your reaction?

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *