Uncategorized

नाबालिका का अपहरण कर बलात्‍कार करने वाले जघन्‍य आरोपियों को हुई सजा

झाबुआ जिला प्रमुख ब्यूरो चीफ चंद्रशेखर राठौर

झाबुआ न्‍यायालय विशेष न्‍यायाधीश श्रीमान भरत कुमार व्‍यास द्वारा नाबालिक के साथ हुई असलील घटना के आरोपी संदीप पिता माला डामोर, निवासी सजेली मालजी सात, थाना मेघनगर, जिला झाबुआ (मध्‍य प्रदेश) को आज दिनांक को दोषी पाते हुये धारा 363, 366 में 7-7 वर्ष का कठोर कारावास व धारा 376(2)(एन) एवं 376(3) भा.दं.वि. में 20-20 वर्ष का एवं 5/6 पॉक्‍सो एक्‍ट में 20 वर्ष तथा 5000 रुपये के अर्थदण्‍ड से दण्डित किया गया।
शासन की ओर से प्रकरण में संचालन विशेष लोक अभियोजक, एस.एस. खिची एवं श्रीमती मनीषा मुवेल, अतिरिक्‍त जिला लोक अभियोजन अधिकारी, जिला झाबुआ द्वारा किया गया।
अभियोजन अधिकारी झाबुआ, द्वारा बताया गया कि फरियादिया द्वारा थाना मेघनगर पर उपस्थित होकर रिपोर्ट दर्ज करवाई कि उसकी पुत्री दिनांक 02.05.2021 को नाब‍ालिका अपनी छोटी बहन के साथ घर पर थी एवं फरियादिया बाथरूम में नहाने के लिये चली गई थी। बाहर आकर देखा तो पीडि़ता, जिसकी उम्र 13-14 वर्ष लगभग की थी, वह नहीं दिखी छोटी बहन से पूछने पर उसने बताया कि वह कहीं चली गई है। नाबालिका को आस-पास तलाश किया गया कहीं नहीं मिली तब फरियादिया द्वारा पीडि़ता न मिलने के कारण नजदीक थाने पर रिपोर्ट दर्ज करवाई थी एवं पीडि़ता को फोन लगाने पर पीडि़ता ने फोन भी नहीं उठाया था।

पुलिस थाना मेघनगर द्वारा इस घटना के बारे में जानकारी प्राप्त होते ही आरोपियों की छानबिन शुरु कर दी गई। उसी घटना के आरोपी संदीप को गिरफ्तार किया गया था एवं नाबालिग पीडि़ता से पूछताछ करने पर उसने बताया था कि अभियुक्‍त संदीप उसे मेन रोड़ पर मिला था ओर वहा से उसे मेघनगर ले गया था और साथ ही मेघनगर से अहमदाबाद लेकर गया जहॉं पर उसे प्‍लास्टिक वे बनी एक झोपड़ी में रखा और उसके साथ कई बार गलत काम किया गया। पीडि़ता का मेडिकल परीक्षण एवं अन्‍य कार्यवाही पूर्ण कर लिया गया। उसके बाद अपराध गंभीर प्रकृति का होने से उक्‍त प्रकरण को जिले का जघन्‍य चिह्नित एवं सनसनीखेज घोषित करते हुए अनुसंधान पूर्ण कर अभियोग पत्र न्‍यायालय में प्रस्‍तुत किया गया था।
प्रकरण गंभीर प्रकृति का होने से उक्‍त प्रकरण को जिले का जघन्‍य चिह्नित एवं सनसनीखेज घोषित करते हुए अनुसंधान पूर्ण कर अभियोग पत्र न्‍यायालय में पेश किया गया।
न्‍यायालय माननीय विशेष न्‍यायाधीश श्रीमान भरत कुमार व्‍यास साहब जिला झाबुआ द्वारा आरोपी संदीप पिता माला डामोर, निवासी सजेली मालजी सात, थाना मेघनगर, जिला झाबुआ (मध्‍य प्रदेश) को आज दिनांक को दोषी पाते हुये धारा 363, 366 में 7-7 वर्ष का कठोर कारावास व धारा 376(2)(एन) एवं 376(3) भा.दं.वि. में 20-20 वर्ष का एवं 5/6 पॉक्‍सो एक्‍ट में 20 वर्ष तथा 5000 रुपये के अर्थदण्‍ड से दण्डित किया गया।

Disha Express Is A India's Best National News And Advertisement Network.

What's your reaction?

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *