Featured

म. प्र. शिक्षक संघ जिला झाबुआ द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव अंतर्गत जिले के सभी विद्यालयों में कार्यक्रम आयेजित किया गया।

झाबुआ जिला प्रमुख ब्यूरो चीफ चंद्रशेखर राठौर

झाबुआ, 03 अगस्त 2022 कलेक्टर सामेश मिश्रा के निर्देशानुसार जिले के सभी अधिकारी, कर्मचारी तिरंगामय झाबुआ के लिए म.प्र. शिक्षक संघ जिला झाबुआ द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव अंतर्गत जिले के सभी विद्यालयों में कार्यक्रम आयेजित करवाये जा रहे है। जिसमें संस्थाओं मे जाकर भारत माता का केलेन्डर वितरण कर अमृत महोत्सव मनाने के लिए प्रेरित करना, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के परिजनों को चिंहित कर उन्हें संमानित करना, वातावरण बनाकर देश भक्ति की अलख जगाना, भारत माता की आरती उतारना, लक्ष्य से कही अधिक विद्यालयों में कार्यक्रम आयोजित करवाना जैसे उत्कृष्ट आयोजन किए जा रहे है। इसके लिए म.प्र. शिक्षक संघ के सभी साथी कार्यकर्ताओं के अथक प्रयास व कौशल से स्वतंत्रता का अमृत महोत्सव कार्यक्रम को अविस्मरणीय सफलता हेतु बहुत बहुत हार्दिक बधाई।
इस प्रकार के कार्यक्रम से शासन-प्रशासन को संगठन की एकता, मज़बूती व संगठन की कार्य क्षमता का आभास होता है। भविष्य में भी संगठन के कार्यक्रमों में इष्ट मित्रों सहित सक्रिय सहभागिता करेगें साथ ही नवीन साथियों में संगठन के प्रति भावना एवं विश्वास जागृत होगा।

Exit mobile version