श्री राम लक्ष्मण हनुमान प्रतिमा एवं मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का हुआ समापन |

मोहन दास बेरागी की रिपोर्ट

महा प्रसादी एवं विशाल भजन संध्या हुई संपन्न

डूंगला:- उपखंड डूंगला के सेमलिया पंचायत के ग्राम आरथला में मंदिर प्राण प्रतिष्ठा एवं राम कथा महोत्सव का आयोजन बुधवार से प्रारंभ हुआ इस आयोजन के तहत बुधवार को कलश स्थापना के साथ अखंड रामायण पाठ एवं श्री राम कथा का प्रारंभ हुआ जो रविवार तक चला अखंड रामायण पाठ एवं कथा प्रतिदिन 10:00 से 3:00 के मध्य पढ़ी गई तत्पश्चात रविवार को कलश स्थापना ध्वजारोहण एवं मूर्ति स्थापना कार्यक्रम आयोजित हुआ जिसमें कलश स्थापना ठाकुर रतन सिंह पिता तखत सिंह के द्वारा 131000 रुपैया के दान के साथ चढ़ाई गई इसी के साथ ध्वजारोहण मोहनलाल पिता गोकुल लाल रावत पटेल के द्वारा चढ़ाई गई एवं मूर्ति स्थापना नारायण सिंह पिता गोकुल सिंह राजपूत के द्वारा की गई गांव के उपसरपंच किशन लाल रावत ने बताया कि यह महोत्सव समस्त ग्राम वासियों के सहयोग से आयोजित हुआ एवं गांव के आसपास के 10 से 12 गांव के ग्रामीणों ने बड़े उत्साह से भाग लिया एक बारंगी अगर देखा जाए तो गांव पूरा भक्ति डुब गया बैंड बाजों के साथ डीजे की धुन पर गांव की महिलाएं एवं बालिकाओं ने मंदिर प्रांगण में नृत्य कर भगवान राम की जय जय कार की। सांय काल महा प्रसादी का आयोजन हुआ जिसमें सभी धर्म प्रेमी बंधुओं ने महा प्रसादी का लाभ लिया एवं रात्रि में एक विशाल भजन संध्या चामुंडा म्यूजिकल ग्रुप हिंडोली जिसमें भजन गायक भगवान लाल डांगी ने देर रात तक श्रोताओं को अपने मधुर गीतों से बांधे रखा एवं माहौल को भक्ति मय बनाया गांव के युवा साथियों ने इस महोत्सव में अपना पूर्ण सहयोग दिया एवं सारी व्यवस्थाओं को सुचारू रूप से संचालित किया इस अवसर पर मुख्य अतिथि विधायक बड़ीसादड़ी ललित ओस्तवाल, जिला अध्यक्ष गौतम दक, पीसीसी सदस्य हनुमंत सिंह बोहेडा, ब्लॉक अध्यक्ष श्री लाल अहीर, प्रधान प्रतिनिधि हीरालाल रावत आदि उपस्थित रहे सभी अतिथियों का गांव के गणमान्य नागरिकों ने ऊपरना एवं माला पहनाकर स्वागत सत्कार किया भक्ति संध्या कार्यक्रम के सलाहकार विनोद कुमार जैन एवं पहलाद शर्मा कटेरा थे इस महोत्सव में कथावाचक 108 सुखदेव जी महाराज उज्जैन थे एवं मंदिर की शादी की रस्म पंडित राधेश्याम शर्मा भाना खेड़ी द्वारा करवाई गई इस कार्यक्रम का संचालन सेवानिवृत्त शारीरिक शिक्षक अजीत कुमार जारोली ने किया।

भोजन प्रसादी का आयोजन होगा कथा श्री श्री 108 श्री सुखदेव जी महाराज माला धारी निर्मोही अखाड़ा शांति आश्रम बेगमपुरा उज्जैन के मुखारविंद से पढ़ी जाएगी रविवार को कथा समापन एवं शोभा यात्रा का आयोजन दिन में 2:00 से प्रारंभ होगा एवं साय को महाप्रसादी का आयोजन होगा तत्पश्चात रात्रि को एक शाम बालाजी के नाम विशाल भजन संध्या का आयोजन होगा जो चामुंडा म्यूजिकल ग्रुप एवं डांसर पायल आसींद शीला मुस्कान भीलवाड़ा एवं सपेरा डांस व झांकी ग्रुप दिनेश सपेरा एंड आर के पार्टी चित्तौड़ के द्वारा किया जाएगा जिसमें आसपास के सभी क्षेत्रवासी भाग लेंगे यह आयोजन समस्त ग्राम वासियों के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है जिसमें युवा वर्ग ने बढ़-चढ़कर भाग लिया एवं बालिकाओं एवं महिलाओं ने कलश यात्रा में हर्षोल्लास से भाग लिया।

Exit mobile version