रतलाम से सोनू पाटीदार की रिपोर्ट
जावरा सीतापुर रोड पर ग्राम असावती में महादेव खाल पर पुलिया का निर्माण चल रहा है इसी जगह से 12 मार्च की रात में करीब 10 क्विंटल सरिया चोरी हो गया था पुलिस ने मामले में मंदसौर जिले के अफजलपुर थाना क्षेत्र के गांव अरनिया गुर्जर से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया सरिया व पिकअप जप्त की
रिंगनोद थाने के असावती पुलिस चौकी प्रभारी इंद्रपाल सिंह राठौर ने बताया कि गुजरात की ज्योति इंफ्रा कंपनी ने पुलिया निर्माण का ठेका लिया था उसकी तरफ से कार्य चल रहा है साइट पर जो सरिया रखा था उसमें से करीब 8-10 क्विंटल सरिया चोरी हो गया था ठेकेदार के चौकीदार जसपाल पिता लाल सिंह ने चौकी आकर 13 मार्च को रिपोर्ट दर्ज कराई इसके बाद पुलिस टीम गठित करके आरोपियो के सर्चिंग शुरू की
मुखबीर सूचना पर रतलाम मंदसौर जिला बॉर्डर के पास मंदसौर तरफ स्थित गांव अरनिया गुर्जर में चोरी का सरिया रखा होने की जानकारी मिली टीम मौके पर पहुंची और पूछताछ के आधार पर आरोपी श्रवण सिंह पिता संग्राम सिंह (21) वह अर्जुन पिता राधेश्याम (19) दोनों निवासी ग्राम अरनिया गुर्जर को हिरासत में लिया इन्होंने सरिया चुराना और पिक अप में भरकर ले जाना बताया इनके कब्जे से सरिया वह पिकअप दोनों जप्त किए आरोपियों को कोर्ट में पेश करके रिमांड लिया वह पूछताछ की जा रही है