थाना कोतवाली पुलिस द्वारा 04 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ अफिम मय वाहन व मोबोईल किया जब्त,01 आरोपी गिरफ्तार

मंदसौर I दिनांक 21.04.2022 को पुलिस थाना कोतवाली द्वारा मुखबीर सुचना पर कार्यवाही करते हुये नाका न. 10 पर एक व्यक्ति एक निले एवं काले रंग की बजाज प्लेटीना मोटर सायकल जिसका नंबर MP14-NF-5888 को घेराबंदी कर रोका व मो.सा. चालक को चेक करते मो.सा. चालक से 4 किलो अवैध मादक पदार्थ अफिम पाई गई ।जिसे एनडीपीएस एक्ट के विधिक प्रावधानों के तहत विधिवत जब्त कर आरोपी हेमराज पिता दुर्गालाल जाति बंजारा उम्र 29 साल निवासी मोतीपुरा थाना नारायणगढ मंदसौर को गिरफ्तार किया गया । प्रकरण मे आरोपी के विरुद्ध थाना कोतवाली पर अप.क्र. 242/22 धारा 8/18,29 एनडीपीएस एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया । आरोपी से अवैध मादक पदार्थ के स्त्रोत के संबंध मे पूछताछ जारी है ।
गिरफ्तार शुदा आरोपी का नाम
हेमराज पिता दुर्गालाल जाति बंजारा उम्र 29 साल निवासी मोतीपुरा थाना नारायणगढ मंदसौर
जब्त शुदा मश्रुका- 4 किलो ग्राम अवैध मादक पदार्थ अफिम ,एक मो.सा. बजाज प्लेटीना नंबर MP14-NF-5888 व एक हिरो कम्पनी का मोबाईल फोन मय सिम के ।
पुलिस टीम- उक्त कार्यवाही मे निरीक्षक अमित सोनी थाना प्रभारी कोतवाली मन्दसौर,उनि जितेन्द्रसिंह चौहान,चालक आर 543 रोहित चाकरे आर 623 मंगेश गोयलकी सराहनीय भुमिका रही है ।

Exit mobile version