पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय, श्री अनुराग सुजानिया द्वारा जिला मंदसौर पु0मु0 से जारी निर्देशों के पालन में फरार वारंट तामीली हेतु अभियान चलाया गया है। अभियान के अंतर्गत कल दिनांक 06.03.2022 को श्रीमान महेन्द्र तारणेंकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मंदसौर ,श्रीमान सौरभ कुमार, अअपु मंदसौर केे निर्देशन व थाना प्रभारी अफजलपुर के कुशल मार्ग दर्शन में अप0क्र0 405/21 धारा 25,27 आर्म्स एक्ट एवं थाना मल्हारगढ का अप0क्र0 308/21 धारा 384,392,34 भादवि में लुट के फरार आरोपी रोहीतसिंह उर्फ गोटा पिता मदनसिहं सोंधीया राजपुत उम्र 23 साल निवासी पितीयाखेडी थाना वाईडीनगर जो अपनी सकुनत बदलकर चितोडगढ राज0 रह रहा था जिसको मुखबीर सुचना पर से दिनांक 05.03.22 को बांसाखेडी बाछडा डेरों से एक अवेध पिस्टल के साथ गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की।
उक्त कार्यवाहन में निरीक्षक कमलेश सिंगार था0प्र0 अफजलपुर, उनि शंकर सिह चोहान, प्र0आर0 264 गोपाल तनान, आर0 924 अरूण, आर0 816 सुरजसिंह चुण्डावत की सराहनीय भुमिका रही।