कुएं से विद्युत मोटरे चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले गिरोह का पुलिस ने किया पर्दाफाश |

05 आरोपियों से करीब 22 विद्युत मोटरे व दो मोटरसाइकिल को बरामद किया व 01 आरोपी फरार |
मंदसौर पुलिस अधीक्षक अनुराग सुजानिया के निर्देशन में अफजलपुर थाना प्रभारी कमलेश सिंगार व टीम को मिली बड़ी सफ़लता। अफजलपुर थाना प्रभारी ने मीडिया से चर्चा करते हुए बताया कि पकड़े गए आरोपियों द्वारा 22 विद्युत मोटर चोरी करना स्वीकार किया है उक्त गिरोह अफजलपुर सहित आसपास के थाना क्षेत्र में चोरी की वारदातों को अंजाम देते थे! अफजलपुर पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि चोरी की मोटरे लेकर जावरा में किसी कबाड़ी वाले को बेचने जा रहे हैं अफजलपुर थाना क्षेत्र के लाऊखेड़ी में नाकाबंदी करते हुए 04 बदमाशों को तीन पानी की मोटर के साथ मौके पर पकड़ा है पूछताछ करने के दौरान कुचडोद सहित आसपास के क्षेत्रों से चोरी करना बताया है बदमाशों ने कुल 24 मोटरे चोरी करना कबुला हैं जिसमें 03 व 05 हॉर्स पावर की मोटरे हैं जिसको जावरा के निवासी को बेचना बताया हैं आरोपी गणों का पि आर लेकर अन्य वारदातों के संबंध में पूछताछ जारी है ।

Exit mobile version