थाना करही थाना खरगोन पुलिस की बड़ी कार्यवाही अवैध पिस्टल की सप्लाई करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

पंकज सिंह ठाकुर की रिपोर्ट

खरगोन | अवैध पिस्टल की सप्लाई करने वाले 02 आरोपी गिरफ्तार 04 देशी पिस्टल और 05 ज़िंदा कारतूस पुलिस द्रारा जप्त जप्त कुल मश्रुका की अनुमानित कीमत 1,26,510/ रूपय खरगोन पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण जितेन्द्र सिंह पंवार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर मनिष खत्री आगामी त्यौहारों को दृष्टिगत रखते हुए अवैध हथियार का परिवहन एवं विक्रय करने वालों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करने हेतु समस्त थानों को निर्देशित किया गया इसी तारतम्य में थाना करही द्रारा अवैध हथियार परिवहन करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही की गई थाना करही पर सुचना मिली की दो व्यक्ति बड़वाह मंडलेश्वर मार्ग पर मंडलेश्वर तरफ से आ रहे हैं तत्काल प्रभाव से पुलिस मुखबिर द्रारा बताये ग्ये जगह पर पहुंच गए थोड़ी देर बाद मुखबिर द्रारा बताये ग्ये दो व्यक्ति शाइन दुपहिया वाहन पर मंडलेश्वर तरफ से आते-जाते दिखाई दिये पुलिस द्रारा घेराबंदी करते हुए पकड़ा गया और तलाशी ली गई दोनों के कब्जे से 04 पिस्टल व 05 कारतूस जप्त किया गया उक्त कार्यवाही में अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अनुभाग बड़वाह विनोद दीक्षित के मार्गदर्शन में समस्त थाना स्टाफ करही का महत्वपूर्ण योगदान रहा |

Exit mobile version