पन्द्रह किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ अफीम सहित दो आरोपी पुलिस की गिरफ्त में |

पुलिस मुख्यालय भोपाल के आपरेशन प्रहार के तहत श्रीमान पुलिस अधीक्षक मन्दसौर अनुराग सुजानिया द्वारा अवैध मादक पदार्थो की धरपकड एंव कार्यवाही हेतु मुहिम चला रखी है जिसमे श्री गोतम सोलंकी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिला मन्दसौर, श्री नरेन्द्र सोलंकी अतिरिक्त प्रभार अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अनुभाग मल्हारगढ़ के निर्देशन एवं श्रीमान थाना प्रभारी थाना पिपलियामडी निरीक्षक नरेन्द्र कुमार यादव के कुशल नेतृत्व में थाना पिपलियामण्डी पुलिस टीम ने कार्यवाही करते हुये अवैध मादक पदार्थ अफीम 15 किलो एक अल्टो कार क्रमांक RJ 09 CB 0021 को जप्त कर दो आरोपी को गिरफ्तार किया ।

संक्षिप्त विवरणः- दिनांक 29.04.2021 को थाना पिपलियामण्डी क्षेत्र अन्तर्गत अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा की तस्करी की सूचना मुखबीर द्वारा मिलने पर सउनि अर्जुन सिंह परिहार व उनकी टीम द्वारा सूचना की तस्दीक एवं कार्यवाही करते हुए पावागढ माताजी मंदिर के सामने कनघट्टी रोड पर एक सफेद रंग की अल्टो कार क्रमांक RJ 09 CB 0021 को नाकाबंदी की जाकर उक्त अल्टो कार की पेट्रोल टेंक मे बनायी गयी स्कीम मे रखे कुल 05 पार्दशी पोलिथिन की थैलियो मे भरे अवैध मादक पदार्थ अफीम कुल वजनी 15 कि.लो. एंव तस्करी मे प्रयुक्त अल्टो कार क्रमांक RJ 09 CB 0021 को आरोपी गोविन्द पिता रमेशचन्द्र शर्मा उम्र 38 साल नि. ग्राम बालागुढा व प्रकाशचन्द्र पिता सुन्दरलाल पाटीदार उम्र 38 साल नि. ग्राम नेनोरा के कब्जे से जप्त की जाकर आरोपीगणो को गिरफ्तार किया गया एवं थाना पिपलियामण्डी पर दोनों आरोपीगणों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 131/22 धारा 8/18 एनडीपीएस एक्ट का कायम किया गया जो उक्त प्रकऱण में विवेचना जारी है एंवं गिऱफ्तारी आरोपीगणों से अवैध मादक पदार्थ के स्त्रोत्र के संबंध में पुछताछ की जा रही है ।
नाम गिरफ्तार आरोपीः
01.गोविन्द पिता रमेशचन्द्र शर्मा उम्र 38 साल नि. ग्राम बालागुढा थाना पिपलियामंडी
02.प्रकाशचन्द्र पिता सुन्दरलाल पाटीदार उम्र 38 साल नि. ग्राम नेनोरा थाना पिपलियामंडी
जप्तशूदा मश्रूकाः
अवैध मादक पदार्थ अफीम कुल 15 किलोग्राम किमती 22,50,000/- रूपये व एक सफेद रंग की अल्टो कार क्रमांक RJ 09 CB 0021 किमती 2.5 लाख रूपये कुल किमती 25 लाख रूपये व 03 ओपो कम्पनी के एन्ड्राईड मोबाईल

सराहनिय कार्यः- उक्त कार्यवाही में निरी. नरेन्द्र कुमार यादव , उनि राकेश चौधरी , उनि भरत चावडा, सउनि अर्जुन सिंह परिहार, प्रआर आशीष बैरागी , आर 697 वाजीद खान, आर 851 करण गुर्जर , आर 826 देवेन्द्र सिंह हाडा , आर 416 अनिल शर्मा , आर 782 शैतान कछावा , आर 728 प्रीतम सांखला , आर 29 राहुल पानीवाल, मआर 893 शिल्पा यादव , मआर 894 दुर्गा कुंवर राठौड का सराहनीय योगदान रहा । जिनको की पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा प्रथक से पुरस्कृत किया जावेगा ।

Exit mobile version