पंकज सिंह ठाकुर की रिपोर्ट
खरगोन जिले के चौकी जेतापुर थाना मेनगांव 14 व्यक्ति तास जुआ खेलते हुए पाए गए पुलिस ने किया गिरफ्तार दिनांक 03.02.24
ताश पत्तों की मदद से जुआ खेलने वालों के विरुद्ध खरगोन पुलिस की बड़ी कार्यवाही
• ग्राम मगरिया के शास. स्कूल के पास खुले मैदान मे जुआ खेलते 14 व्यक्ति पुलिस गिरफ्त मे
• जुए मे कुल 29650/- रुपये नगदी व ताश की गड्डी जप्त
• आरोपियों के 11 मोबाईल सहित घटनास्थल से 09 मोटर सायकल भी जप्त
• आरोपियों के विरुद्ध जुआ अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई
अति. पुलिस महानिदेशक/महानिरीक्षक इंदौर जोन इन्दौर (ग्रामीण) श्री राकेश गुप्ता एवं पुलिस महानिरीक्षक/उप पुलिस महानिरीक्षक निमाड रेंज खरगोन श्री चन्द्रशेखर सोलंकी जी द्वारा जिला खरगोन में अवैध जुआ/सट्टा संचालित करने एवं खेलने वालों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये थे । वरिष्ठ अधिकारियो से प्राप्त निर्देर्शो के परिपालन में पुलिस अधीक्षक खरगोन श्री धर्मवीर सिंह व अति. पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री तरूणेन्द्रसिंह बघेल, अति.पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्री मनोहरसिंह बारीया व समस्त अनुविभागीय अधिकारी पुलिस व थाना प्रभारियों को प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था । इसी तारतम्य मे चौकी जेतापुर थाना मेनगांव द्वारा जुआ खेलते 14 व्यक्तियों को पकड़ने मे पाई सफलता ।
घटना का संक्षिप्त विवरण
दिनांक 02.02.24 को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई की ग्राम मगरिया के मीडिल स्कूल के पास खुले मैदान में कुछ लोग जुआ खेल रहे हैा मुखबीर सूचना की तस्दीक हेतु चौकी जेतापुर पुलिस टीम द्वारा ग्राम मगरिया के मीडिल स्कूल के पास पहुचकर स्कुल की आड से खुले मैंदान में देखा तो कुछ लोग घेरा बनाकर ताश पत्तो की मदद से रूपये-पैसो की हारजीत का दांव लगाकर जुआ खेल रहे थे। तब पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर जुआ खेल रहे व्यक्तियों को पकड़ा। पकड़ मे 14 जुआरियों से कुल 29650/- रुपये सहित 11 मोबाईल फोन एवं घटनास्थल पर से 09 मोटर साइकिल भी जप्त की गई। आरोपियों के विरुद्ध धारा 13 जुआ ऐक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।
गिरफ्तार आरोपी
- पारस पिता छगन गांगले जाति बलाई उम्र 39 साल नि. ग्रा. राजपूरा
- विनोद पिता रमेशचंद पंवार जाति बलाई उम्र 32 साल नि. ग्राम मगरिया
- शोभाराम पिता बिशन चैहान जाति भील उम्र 42 साल नि. ग्रा. मगरिया
- अफजल पिता आबिद खान उम्र 40 साल नि. टेकडी मोहल्ला खरगोन
- श्याम पिता नटवर सेन जाति नाई उम्र 30 साल नि. ग्रा. राजपूरा
- जितेंद्र पिता रामलाल यादव उम्र 32 साल नि. ग्रा. कुकडोल
- राजाराम पिता गुलिया रावत जाति बलाई उम्र 58 साल नि. मंदिर के पास ग्रा. बडगांव
- प्रवीण पिता शिवकरण कुशवाह उम्र 38 साल नि. ग्रा. बडगांव
- अनिल पिता शोभाराम सोरे जाति मोंची उम्र 42 साल नि. ग्रा. मगरिया
- द्वारका पिता गबरू धानसे जाति मोंची उम्र 48 साल नि. ग्रा. राजपूरा
- भूपेंद्र पिता शेरसिंह चैहान जाति राजपूत उम्र 30 साल नि. ग्रा. मगरिया
- जसमीत पिता हरचरण सिंह भाटिया उम्र 47 साल नि. विश्वसखा कालोनी खरगोन
- दिनेश पिता सीताराम परिहार जाति भीलाल उम्र 42 साल नि. ग्रा. नागझिरी
- ललीत पिता बालमुकुंद कुशवाह उम्र 38 साल नि. ग्रा. बडगाव
पुलिस टीम
उक्त की गई कार्यवाही मे अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) अनुभाग खरगोन श्री रोहित लखारे के नेतृत्व मे चौकी जेतापूर प्रभारी श्री सुदर्शन कुमार, सउनि पवन अचाले, सउनि अनिल तिवारी, प्रआर 663 मुकेश पटेल, प्रआर 382 लोकेश वास्कले, प्रआर 613 कालुसिंह कोरिया, प्रआर 779 विकास पंवार, आर, 1029 प्रशांत कुमार, आर. 1013 अमित, आर. 952 करण, आर. 1025 अभय आर अजित, आर विजय, आर 205 दीपक, आर 146 हार्दिक, आर 177 पलकेश, आर 619 विजय, आर 691 रवि एवं सायबर से प्रआर आशीष, आर अभिलाष, आर सचिन, आर मगन, आर विजेंदर, आर सोनू का विशेष योगदान रहा
Join Khargone Police on these Social Media Platforms: –
Twitter Account – khargonepolice1gg CNN c
Facebook Page – policekhargone
Youtube – https://www.youtube.com/c/KhargonePolice
Instagram – khargone_police
OFFICIAL WEBSITE
https://khargone.mppolice.gov.in/