Featured

देश भक्ति के रंग में डूबा पुलिस प्रशासन।

रिपोर्ट – मक़सूद हुसैन

महिदपुर | देशभक्ति और तिरंगे की आन बान शान को लेकर महिदपुर पुलिस थाने पदस्थ अधिकारी आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत 13 से 15 तक होने वाले राष्ट्रध्वज महा अभियान में राष्ट्रीय ध्वज को हाथ में लेकर

महिदपुर थाना परिसर से तिरंगा वाहन रैली निकाली गई जिसे महिदपुर के प्रमुख मार्ग से होते हुए पुनः महिदपुर थाने पर समापन किया गया रैली का स्वागत नगर के गणमान्य नागरिकों से लेकर महिदपुर की हर जनता ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया क्योंकि माहौल ऐसा था कि आज हर कोई इस तिरंगे के रंग में डूबा हुआ था । डीजे पर देशभक्ति गीत के साथ पुलिस प्रशासन जब निकला तो हर व्यक्ति डीजे की धुन पर थीराक उठा पूरे महिदपुर में भ्रमण करते हुए तिरंगा रैली जब थाना परिसर पहुंची तो अधिकारी से लेकर पुलिस जवान तक के शरीर में जोश और जुनून जाग उठा और उन्होंने खुलकर देशभक्ति गीतों पर डांस कर अपने जोश को बयां किया जानकारी थाना प्रभारी दिनेश भोजक ने दी।

Exit mobile version