कवि दुर्गेश राव साहित्य गौरव सम्मान से हुए सम्मानित |

नीमच – विद्यांजलि भारत मंच इंदौर द्वारा एक साहित्य गौरव सम्मान का आयोजन इंदौर की स्थानीय महादेवी पुस्तकालय में आयोजित किया गया, जिसमें प्रदेश भर के सैकड़ों कवि एवं साहित्यकारों ने भाग लिया। कार्यक्रम में पधारे हुए कवियों ने अपनी प्रस्तुतियां दी। इस दौरान नीमच जिले के मनासा तहसील के गांव भाटखेड़ी जाने-माने कवि दुर्गेश राव ने भी अपनी प्रस्तुतियों से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। 12 और 13 जून को चलने वाले इस दो दिवसीय कार्यक्रम के समापन अवसर पर कवि दुर्गेश राव को साहित्य गौरव सम्मान से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में कई नए कवि भी आए जिन्होंने ने वरिष्ठ कवियों से मार्गदर्शन प्राप्त किया।

Exit mobile version