Pitru paksh 2023: पितृपक्ष में कौए को भोजन करने का होता है विशेष महत्व दिखे यह संकेत तो समझें मिलेगा शुभ संदेश |

विक्रम सिंह राजपूत की रेपोर्ट

Pitru paksh 2023 धर्म शास्त्र के अनुसार श्रद्धा पक्ष में मैं हमारे पूर्वज पितृ लोक से पृथ्वी पर आते हैं इसीलिए इस दौरान पितरों का श्रद्धा पिंडदान तर्पण आदि किया जाता है मान्यता है कि इससे पूर्वजों का आशीर्वाद प्राप्त किया जाता हैं उनकी कृपा से घर में सुख समृद्धि व खुशहाली का वास होता है उसके साथ ही इस दौरान कौए का विशेष महत्व होता है

ज्योतिष शास्त्र अनुसार कौए को पितरों का प्रतीक कहा जाता है इसीलिए कौए को भोजन खिलाने की भी परंपरा है मान्यता है कि कौए को खिलाया ग्रास पितरों को प्राप्त होता है ऐसे में इससे पूर्वज तृप्त व प्रसन्न होते हैं इसके अलावा इस दौरान कौए द्वारा कुछ संकेत मिलने शुभ माने जाते हैं कहते हैं कि इससे घर में सुख समृद्धि खुशहाली का आगमन होता है चलिए जानते हैं पितृ पक्ष में मिलने वाले शुभ संकेतों के बारे में
धन लाभ का संकेत

पितृ पक्ष के दौरान अगर कौआ चोंच में सुखा तिनका लाते दिखे तो इसे शुभ माना जाता है मान्यता है कि इससे धन लाभ हो सकता है

घर में बनी रहेगी सुख समृद्धि

घर की छत या हरे भरे वृक्ष पर कुआं बैठे दिखाई देना शुभ होता है इसका अर्थ है कि आपके घर परिवार पर पितरों का आशीर्वाद बना हुआ है साथ ही घर में शुभ समृद्धि बनी रहती है

सुख -समृद्धि

धूल में कौआ लोटपोट दिखाई दे तो यह धन आगमन का संकेत देता है इसके अलावा अनाज के ढेर पर बेटा हुआ घर की समृद्धि की ओर इशारा करता है

बिना परेशानी के यात्रा होगी

पूरी अगर कौआ बाई तरफ से आकर भोजन खाए तो इसका मतलब है कि आपकी यात्रा बिना किसी परेशानी के पूरी होगी

Exit mobile version