झाबुआ जिला प्रमुख ब्यूरो चीफ चंद्रशेखर राठौर
झकनवादा निप्र ग्राम झकनावदा चौकी प्रभारी एम एल लस्करी के द्वारा आज दिनांक 25 सितम्बर 2022 को श्याम 5:30 पर चौकी ग्राउन पर शांति समिति की बैठक रखी गयी जिसमे इस माह मे होने वाले त्योहारों को लेकर इस बैठक का आयोजन किया गया था। जिसमे नवरात्रि,दशहरा, इदमिलादुननबि,मे होने हाले आयोजन को लेकर इस बैठक का आयोजन किया गया था।
आयोजन के प्रमुख व्यक्तियों के नाम लिखे गये।
इन निम्न आयोजन के मुख्य रूप से देखरेक करने वाले व प्रमुख सदस्यो के नाम लिखे गये। जिसका उद्देश्य यह है की इस कार्यक्रम के दौरान अगर किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न होती है। तो उस प्रमुख इंसान से बात की जा सके।
बैठक में शामिल हुए सदस्यो को चौकी प्रभारी द्वारा चाय पिलाई गई ओर बैठक में ग्रामीण जन ओर चौकी स्टाप उपस्थित होकर हस्ताक्षार किये गये।