Featured

शांति समिति एवं हर घर तिरंगा अभियान की बैठक सम्पन्न

सभी समाज एवं धर्म के लोग आपस में भाईचारा से त्यौहार मनाए-कलेक्टर

झाबुआ जिला प्रमुख ब्यूरो चीफ चंद्रशेखर राठौर

झाबुआ, 03 अगस्त, 2022 आगामी त्यौहारों को देखते हुए जिला स्तर पर शांति समिति एवं हर घर तिरंगा अभियान की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता कलेक्टर सोमेश मिश्रा के द्वारा की गई। बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पी.एल.कुर्वे, संयुक्त कलेक्टर सुनिल झा, अपर कलेक्टर एस.एस. मुजाल्दा, डिप्टी कलेक्टर तरूण जैन, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व झाबुआ एल.एन.गर्ग, तहसीलदार झाबुआ आशीष राठौर, जिला प्रबंधक आजीविका देवेन्द्र श्रीवास्तव, एसडीओ फारेस्ट प्रदीप कछावा एवं अन्य जिला अधिकारी उपस्थित थे एवं जिले की सभी धार्मिक संस्थाए, सामाजिक संस्थाएं, धर्म गुरू, व्यापरी संघ के सदस्य एवं पदाधिकारी उपस्थित थे। यह बैठक हर घर तिरंगा एवं शांति समिति के संबंध में आयोजित थी। जिसमें ओम शर्मा गैर शैक्षणिक संस्था के अध्यक्ष, रोटरी क्लब के अध्यक्ष मनोज अरोरा, सामाजिक महासंघ से हिमांशु त्रिवेदी, व्यापारी संघ के अध्यक्ष संजय काठी, पूर्व भाजपा अध्यक्ष ओम प्रकाश शर्मा जैन समाज से मुकेश जैन नाकोडा ऑटो मोबाईल्स, रोटरी क्लब एवं बोहरा समाज से नुरूद्दीन भाई पिटोलवाला, फादर पिटर खराडी, कैथोलिक मीडिया प्रभारी फादर रॉकी शाह, मुस्लिम पंचायत के जिला सदर नोमान खान एवं झाबुआ सदर अब्दुल मजिद उपस्थित थे।
बैठक में मिश्रा ने कहा कि आगामी त्यौहारों को देखते हुए सभी अमन शांति के साथ सौहार्दयपूर्ण रूप से त्यौहार मनाए। बैठक में मिश्रा ने पीओ डुडा को निर्देश दिए कि रक्षाबंधन, 15 अगस्त, गणेश चतुर्थी, मोहर्रम, आदिवासी दिवस के त्यौहार आ रहे है। इसलिए जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक आयोजित की गई है।
बैठक में कलेक्टर मिश्रा द्वारा बताया गया कि भारत सरकार द्वारा 11 से 17 अगस्त 2022 कि अवधि में ‘‘हर घर तिरंगा‘‘ अभियान के क्रियावयन हेतु निर्देश दिये गये है इस अभियान का मुख्य उद्देश्य देशवासियों को अपने घर पर राष्ट्रीय ध्वज लगाने के लिए प्रेरित करना, जन सामान्य में देशभक्ति की भावना को जागृत करना तथा राष्ट्रीय ध्वज के बारे में जागरूकता उत्पन्न करना है।
बैठक में मिश्रा द्वारा ‘‘हर घर तिरंगा‘‘ अभियान को सफल बानाये जाने हेतु कार्ययोजना तैयार की गई है। ग्राम स्तर पर संबंधित विभाग द्वारा जागरूक्ता सत्र का आयेजन करते हुए सरपंचों को शत-प्रतिशत घरों, दुकानों, कार्यालयों, शैक्षणिक संस्थानों तथा नलकुपों पर झंडा फहराने हेतु प्रेरित किया जायेगा। जिले के समस्त नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्र में झंडे के वितरण/बिक्री हेतु केन्द्रों को चिन्हीत करके जिले की समस्त सरकारी राशन की दुकानों को भी झंडा वितरण एवं बिक्री केन्द्र के रूप में प्रयोग किया जायगा। झंडों के निर्माण हेतु स्वयं सहायता समुहों को सम्मिलित करते हुए ‘‘झंडा निर्माण समुहों‘‘ का गठन किया जायगा। जिले के समस्त सरकारी/सार्वजनिक क्षेत्र के प्रतिष्ठानों, शैक्षणिक संस्थानों, व्यवसाय एवं वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों, गैर सरकारी संगठनों, रेस्टोरेन्ट, शौपिंग कॉम्पलेक्स प्लाजा, पुलिस चोकी/थाना इत्यादी को इस कार्यक्रम में अनिवार्य रूप से झंडा फहराये जाने हेतु निर्देशित किया गया है। बैनर, पम्पलेट, स्टैण्डी, होर्डिंग्स द्वारा स्थानीय भाषा एवं बोली में कार्यक्रम का व्यापक प्रचार-प्रसार परिवहन निगम की समस्त बसों, निजी बसों, ट्रकों एवं अन्य सार्वजनिक परिवहन साधनों तथा सरकारी वाहनों में ‘‘हर घर तिरंगा‘‘ कार्यक्रम का संदेश स्टीकर अथवा अन्य माध्यम से लगाया जायेगा। जिले के समस्त टोल प्लाजा, चेक प्वाइंटस इत्यादि पर बैनर लगाये जायेंगे। सभी प्राथमिक/माध्यमिक स्कूलों में ‘‘पेरेंट टीचर मीटींग‘‘ के माध्यम से कार्यक्रम के संबंध में सभी को जानकारी दी जायेगी। शिक्षण संस्थानों में प्राथना के समय सभी विद्यार्थियों को ‘‘हर घर तिरंगा‘‘ कार्यक्रम के विषय में जागरूक करते हुए शपथ ग्रहण करायी जाये। इस संबंध में जिले के जनसम्पर्क अधिकारी को निर्देश दिए गये है कि योजना के सफल क्रियानवयन हेतु प्रेस नोट, आलेख, होर्डिंग, पोस्टर्स, वॉल पेंटिंग्स आदि के माध्यम से प्रचार प्रसार किया जायेगा। प्रशासन के सोशल मीडिया माध्यम यथा ट्यूटर, फेसबुक, स्ट्राग्राम एवं जिला प्रशासन की वेबसाइटों आदि पर हर घर तिरंगा कार्यक्रम का व्यापक का प्रचार प्रसार सुनिश्चित किया जायेगा। जन-जन जागरूकता हेतु समस्त विकास खण्डों में तिरंगा यात्रा, तिरंगा रेली का आयोजन किया जायेगा। ‘‘ध्वज निःशुल्क नहीं रहेगा, राष्ट्रीय भक्ति की भावना का संचार करते हुए अधिक से अधिक संख्या में ध्वज क्रय करने हेतु सभी नागरिकों को प्रेरित किया जाए।
इस कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु नोडल अधिकारी का यह दायित्व होगा कि नागरिकों को झण्डा फहराने की विधि तथा अन्य जानकारियों से स्पष्ट रूप से अवगत कराए।
हर घर तिरंगा अभियान के जिला नोडल अधिकारी डिप्टी कलेक्टर तरूण जैन जिनके मोबाईल नंबर 9648352469 है। हर घर तिरंगा अभियान से संबंधित आयोजन के संबंध में फोटो, वीडियो भेजे जा सकते है।
कलेक्टर महोदय द्वारा सभी को धन्यवाद के साथ बैठक समाप्त हुई।

Exit mobile version