डूंगला से प्रवीण मेहता की रिपोर्ट
राजस्थान ग्राम पंचायत सहायक संघ ब्लॉक डूंगला की एक आवश्यक बैठक रविवार को ब्लॉक अध्यक्ष रमेश लोहार पालोद की अध्यक्षता में डॉक्टर हेडगेवार उद्यान डूंगला में आयोजित की गई।
बैठक में पंचायत सहायकों को विद्यालय सहायक पद पर नियमित करने पर मुख्यमंत्री महोदय का आभार जताया तथा बैठक में उपस्थित सभी पंचायत सहायकों ने अपने- अपने विचार रखे।
बैठक में ब्लाक के कैलाश चंद शर्मा(प्रवक्ता), शौकीन मेहता, राधाकिशन आचार्य, प्रभुलाल पाटीदार, ताराचंद वैष्णव, प्रकाश चंद्र शर्मा, भंवर लाल रावत, कुशल शर्मा,कमलेंद्र सिंह मीणा, कमल सिंह चुंडावत, पुष्कर लाल पुरोहित, उदय लाल गर्ग, रोड़ी लाल मीणा, विजय लाल मेघवाल , अर्चना योगी, संतोष कुमारी तेली, पिंकू शाखदिपी,इत्यादि पंचायत सहायक मौजूद रहे