झाबुआ जिला प्रमुख ब्यूरो चीफ चंद्रशेखर राठौर
झाबुआ मध्य प्रदेश के कई जगहों से इस तरह की तस्वीरें देखने को मिल रही हैं। जाग जाग रे सोए हुए हिंदू अब जाग जाओ गाय माता की यह दशा कहीं तुम्हारे पतन का कारण नहीं बन जाए पुरजोर विरोध करो और गाय माता की सुरक्षा सुनिश्चित करो। मेरा सोशल मीडिया के माध्यम से हिंदुस्तान के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान व प्रदेश गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा सहित समस्त राजनीतिक प्रशासनिक पद पर बैठे हुए उच्च पदाधिकारियों से विनम्र निवेदन है कि गाय माता की सुरक्षा सुनिश्चित करें अभी 4 दिन पहले ही बजरंग सेना द्वारा इंदौर रेशम केंद्र स्थित गौशाला का निरीक्षण किया गया जिसकी देखरेख का जिम्मा इंदौर नगर निगम एवं कलेक्टर महोदय के अधीन है यहां पर अव्यवस्थाओं का अंबार है। गाय माता को रहने खाने मेडिसिन व्यवस्था की कोई सुविधा उपलब्ध नहीं है और आप मंदसौर से यहां हृदय विदारक तस्वीर सामने आई है जय गौ माता हेमा सद्बुद्धि दे ऊंचे पद पर बैठे हुए राजनेताओं एवं प्रशासनिक अधिकारियों को,,,,,
मेरा सभी सनातनी हिंदू भाई से विशेष निवेदन कि यह पोस्ट हृदय विदारक तस्वीर सभी सोशल मीडिया फेसबुक व्हाट्सएप टि्वटर इंस्टाग्राम पर अधिक से अधिक शेयर कर गूंगी बहरी शासन प्रशासन को सोई हुई निद्रा से जागृत करने में मदद करें
गाय माता के सम्मान में हर सनातनी हिंदू भाई मैदान में उतरे ओर इनकी सेवा के लिए तैयार रहे।
जागो हिंदू जागो धर्म को पीठ दिखाना बंद करो। ओर अपने ओर अपने परिवार के साथ साथ गाय माता की सुरक्षा करे।
कब तक युही गुलामी करते रहोगे पहले ब्रिटिश की फिर अंग्रेजो की ओर अब चंद राजनेताओं ओर अपने हि अपने को मिटाने पर तुले है। यह मत भूलो की इस देश में पहले भी फुट डालो ओर शासन करो की नीति अपनाई गई थी। उसी नीति का पुनः इस देश पर गात किया जा रहा हैं मगर हिन्दु भाई इस नीति को समझ नहीं पा रहा है। इसी लिए कुछ तुच्छ लोगो की सरण में आकर अपनों का हि नुकसान करवा रहा हैं।
