हमारी गो माता लम्पि नामक वायरस से ग्रसित है जो हिन्दू समाज ,सनातन धर्म परम्परा के लिए बहुत ही पीड़ा दायक है

दिशा एक्सप्रेस न्यूज़ चैनल

जय श्री कृष्ण जय गो माता की

विश्व हिंदू परिषद मंदसौर विभाग का सर्व हिन्दू समाज से आह्वान

जिस प्रकार देश पूरे देश मे प्राकृतिक प्रकोप के कारण हम सभी की आराध्य ,33 कोठी देवताओं को अपने शरीर मे स्थान देने वाली गो माता आज हम सभी की ओर आशा की निगाहों से देख रही है , हमारी गो माता लम्पि नामक वायरस से ग्रसित है जो हिन्दू समाज ,सनातन धर्म परम्परा के लिए बहुत ही पीड़ा दायक है । हम सभी का कर्त्तव्य है कि ईस पीड़ा दायक समय मे हम सब गो माता की सेवा में पूरी तरह लग जाये ,इन्ही भावों के साथ विश्व हिंदू परिषद गो सेवा ,व सेवा विभाग की योजना अनुसार गो माता के स्वास्थ की कामना करते हुए सर्व समाज से आह्वान करता है कि *शनिवार 17 सितम्बर 2022 प्रातः 8:00 से 9:00 के मध्य अपने घर या मंदिर पर हवन कर प्रत्येक व्यक्ति 5 आहुति लगाकर हनुमान चालीसा का पाठ करें
शास्त्र कहते है कि एक निश्चित समय पर कोई कर्म किया जाए तो वह शत प्रतिशत फल प्रदान करता है ।
आपके इस पुण्य का फल
गो माता के लिए हो और जल्द से माँ के ऊपर आई यह पीड़ा बालाजी की कृपा से समाप्त हो ।
इन्ही आशाओं के साथ पुनः सर्व समाज से विश्व हिंदू परिषद आह्वान करता है ।
गो माता के लिए शनिवार दिनांक 17 सितंबर 2022 प्रातः 8:00से 9:00 के मध्य हवन यज्ञ ओर हनुमान चालीसा का पाठ अवश्य करे
धन्यवाद जय गो माता की ।
निवेदक विश्व हिंदू परिषद मंदसौर विभाग जिला गरोठ, मंदसौर, नीमच

Exit mobile version