अफीम किसानों ने दी सांसद सुधीर गुप्ता को जन्म दिवस की अग्रिम बधाई |

मन्दसौर ।

आज भारतीय अफीम किसान विकास समिति के किसान व पदाधिकारियों के साथ राष्ट्रीय अध्यक्ष रामनारायण जाट , सांसद सुधीर गुप्ता मंदसौर नीमच से मांग की, की किसानों को चार लाखअफीम के नए पट्टे दिलायें क्योंकि विदेशी आयात बंद कराने के लिए अफीम किसानों की संख्या बढ़ाई जाए जिससे भारत कोडीन मार्फिन खसखस मैं आत्मनिर्भर हो सके तथा दवाइयों के मामले में भीआत्मनिर्भर हो सांसद महोदय ने आश्वासन दिया की 1990 से आज तक जो रुके हुए लाइसेंस है वो दिलाऊंगा और नए पट्टे भी लायेगें भारतीय अफीम किसान विकास समिति राष्ट्रीय अध्यक्ष रामनारायण जाट |

Exit mobile version