ग्राम पंचायत बनी मे लगा पारम्परिक दशमी के उपलक्ष मे एक दिवसीय मेला|

रिपोर्ट गजेंद्र बैरागी

रायपुरिया| पेटलावद तहसील के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत बनी मे दिनांक 17/03/2023 को पारम्परिक दशमी के मेले का आयोजन हुआ| सुबह जल्दी आकर व्यापारियो ने अपनी दुकाने लगाना शुरू कर दिया था, लेकिन बिन मौसम बरसात ने बाहर से आये व्यापारियो मे निराशा होने लगी| जैसे हि बारिश रुकी उसके बाद मेले मे लोगों की भीड देखते हि बनती थी| मेले मे विशेष आकर्षण के रुप मे मादल ढोल और झूला चकरी रहे| और लोगो ने काफ़ी उत्साह से मेले का आनंद लिया| रायपुरीया थाना प्रभारी राजकुमार कुन्सारिया और उनकी टीम द्वारा कोइ असामाजिक तत्व किसी भी प्रकार से मेले का माहौल न खराब करे उसका विशेष ध्यान रखा गया|

Exit mobile version