नीमच में शराब कारोबारी पर दिनदहाड़े चलाई गोलियां, जवाबी फायरिंग में एक हमलावर की मौत |

विक्रम सिंह राजपूत की रिपोर्ट

कार में सवार होकर आए थे दो हमलावर, एक फरार हो गया, पुलिस सर्चिंग में जुटी

नीमच में दिन दहाड़े शराब कारोबारी पर फायरिंग की घटना से अफरा तफरी मच गई। फायरिंग एक कार में सवार लोगों द्वारा की गई। वहीं जवाबी फायरिंग में एक शूटर को गोली लगी, जिसकी अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही मौत हो गई। हमले में शराब कारोबारी भी घायल हुए हैं। घटना रविवार शाम करीब 4.30 बजे की है।

जानकारी अनुसार नीमच निवासी शराब कारोबारी अशोक अरोरा अपने ऑफिस से कार से घर की ओर जा रहे थे, तभी केंट थाना क्षेत्र स्थित लायंस पार्क के पास सामने से आ रही कार (क्रेटा) में सवार होकर आए। हमलावर रॉन्ग साइड से गाड़ी को लेकर आए और व्यवसायी की गाड़ी के आगे लगा दी। इसके बाद हमलावर अंधाधुंध फायरिंग फायरिंग शुरू कर दी। इसमें अशोक अरोरा घायल हो गए। जवाब में अशोक अरोरा की ओर से भी फायरिंग की गई, जिसमें एक शूटर को गोली लगने से वह कार से नीचे गिर गया। उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। मृतक का नाम बाबू मजहर उर्फ बाबू फकीर बताया जा रहा है। वहीं एक अन्य आरोपी फरार हो गए। कार में दो हमलावर आए थे। घटना की सूचना मिलने पर एसपी अमित तोलानी दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और मौका मुआयना किया। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

प्रतापगढ़ जेल से हाल ही में छूटा था बाबू फकीर
इस घटना में जिस हमलावर बाबू फकीर की मौत हुई है, वह मंदसौर शहर के बहुचर्चित समाजसेवी अनिल त्रिवेदी और कोमल सिंह हत्याकांड में लंबे समय से प्रतापगढ़ जिला जेल में बंद था, जो हाल ही में जेल से छूटा था। यह मामला भी काफी सुर्खियों में रहा था।

फरार आरोपी की तलाश में तीन टीमें बनाई
नीमच एसपी अमित कुमार तोलानी ने बताया कि दो गुटों में फायरिंग हुई है। इसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई। उसकी उम्र करीब 40 से 45 के बीच थी। उसकी शिनाख्त में जुटे हैं। पता लगा है कि कार में सवार होकर बाहर से दो लोग यहां आए थे। घटना के पीछे क्या कारण है, इसकी जांच की जा रही है। एक आरोपी फरार है। उसकी सर्चिंग के लिए तीन टीमें बनाई गई हैं।

Exit mobile version