झाबुआ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर आमजन को नशा मुक्ति अभियान से जोड़ा की पहल की गई।

झाबुआ प्रमुख ब्यूरो चीफ चंद्रशेखर राठौर

झाबुआ जिले में चल रही नशा मुक्ति अभियान ओर अवैध शराब के चलते आज झाबुआ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर ग्राम करणगढ़ में लगभग 150 लोगों को नशे से दूर रहने के बारे में समझाइश दी गई। बताया कि सुखी जीवन जीने के लिये नशे का सेवन कभी नहीं करना चाहिये।
कंजावानी में गोवर्धन पूजा एवं सारंगी चौकी परिसर में झाबुआ पुलिस के द्वारा नशा मुक्ति अभियान के तहत आमजन को जागरूक किया एवं नशा नहीं करने का संदेश देकर नशा मुक्त समाज बनाने की शपथ दिलाई गई।

उसी के चलते अवैध शराब को भी जप्त किया गया।

अवैध शराब के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 12 प्रकरण बनाकर कुल 101.1 लीटर कीमती 22,520 /- रुपए की अवैध शराब को जप्त किया। NDPS Act की कार्यवाही करते हुए गांजे की खेती करने का 01 प्रकरण बनाकर 35 गांजे के पौधे जिनका वजन 12 किलो 900 ग्राम कुल किमती 1,29,000/-रू के जप्त किये।

आज झाबुआ जिले में गाय गोहरी में भी पुलिस ने अपनी भूमिका निभाई।

इसके साथ ही गाय-गोहरी पर्व पुलिस सुरक्षा में शांतिपूर्वक संपन्न् हुआ। जिले के अनैक क्षेत्रों में गाय-गोहरी पर्व मनाया गया जिसमें सैकड़ो की संख्या में लोग उपस्थित थे।

Exit mobile version