Featured

श्रावण के प्रथम सोमवार को शिवालयों में भक्तों की भीड़ उमड़ी।

पेटलावाद से राहुल प्रजापत की रिपोर्ट

झाकनावदा निप्र श्रावण का पवित्र मास 4 दिन पूर्व शुरू हो गया था जिसके बाद सोमवार को श्रावण मास का पहला सोमवार था इस दौरान सुबह से हि जमा जम बारिश का दौर जारी था लेकिन इसके बाद भी भक्त गणों का जोश कम नहीं हुआ और बड़ी संख्या में महिलाएं, युवतियों, पुरुष ओर बच्चे भी पानी का लोठा लेकर भगवान भोलेनाथ का आशीर्वाद प्राप्ति के लिए शिव मंदिर पहुंचे और बाबा भोलेनाथ को जलाभिषेक ओर पूजा पाठ कर भगवन शिव को मनाया गया। साथ हि गांव का प्राचीन मंदिर होने के साथ सभी इसी मंदिर पर आते कि। ओर अभी तो देखा जाये तो छोटे छोटे बच्चे ओर बड़े बुजुर्ग भी सभी बाबा के दीवाने कि। हर रोज जल चढ़ाने जाते है। उसी को देख कर यह कह सकते है की अम्बर भी बाबा को जल चढ़ाने धरती पर आता है तो अभी श्रावण माह चल रहा है जो की बाबा के लिए सबसे अधिक प्रिय है। और ऐसे मे श्रावण सोमवार तो हर कोई दौड़ा चला आता कि। क्योकि गाव में एक मात्र सबसे प्राचीन और प्रसिद्ध महादेव मंदिर हि है तो अल सुबह से ही भक्तों का ताता लगा हुआ था जो कि दोपहर तक जारी रहा इसके बाद शाम को महाकाल बाबा का मोर मुकुट बंशीवाले श्री कृष्णा के विशेष रूप से श्रृंगार किया गया जिसके बाद आरती की गई। जिसमे समस्त भक्तगण आरती में उपस्थित हुए। और भगवान भोलेनाथ का कृष्णा रूपी सिंगर के दर्शन किये और आरती का आनंद लिया ओर प्रसाद ग्रहण की ।

Exit mobile version