Featured

बसंत पंचमी के पावन अवसर पर अखिल भारतीय क्षत्रिय राजपूत समाज द्वारा सामूहिक विवाह का आयोजन रखा गया

बसंत पंचमी के पावन अवसर पर अखिल भारतीय क्षत्रिय राजपूत समाज द्वारा सामूहिक विवाह का आयोजन रखा गया जिसमे दिनांक 26 जनवरी 2023 बसंत पंचमी गुरुवार के दिन वर वधु के 126 जोडो सामूहिक विवाह मे बधने जा रहे है। साथ ही दिनांक 11 दिसम्बर 2022 मे राजपूत समाज के युवक युवतियों का परिचय सम्मेलन रखा गया जिसमे जिले के व भाहर से पधारे युवक युवतियों ने अपना परिचय दिया साथ ही इस कार्यक्रम मे प्रदेश के पर्यटन मंत्री व भाजपा मंडल की जिला अध्यक्ष अनु बाई तंवर, राजेन्द्र राठौड, प्रहलाद सिंह, सामूहिक विवाह समिति अध्यक्ष नरेंद्र सिंह चौहान व समिति गण सदस्य गजेंद्रसिह राजेन्द्र सिंह नरेंद्र सिंह कुलदीप सिंह राधेश्याम सिसोदिया सोलंकी, धर्मेंद्र सिँह राणा, प्रेमसिंह चौहान, वीरेन्द्र सिंह चौहान, धर्मेंद्र सिंह तंवर, रंजीत चौहान व हेमेंद्र सिंह हाइटेक द्वारा परिचय सम्मेलन को सम्पन्न बनाया व साथ ही सामूहिक विवाह समिति के कार्यक्रम की तारिक दी। व विवाह मे भाग लेने वाले जोड़ो को सम्मिलित किया।
साथ ही विवाह मे समिति के द्वारा वधु को कन्यादान मे 11बर्तन वधु के लिए मंगलसूत्र, चांदी की बिछिया पाइजेब, पलंग गादी तकिया समिति द्वारा दिया जावेगा।
सामूहिक विवाह समिति खरगोन

Exit mobile version