Featured

अपने गुरु शिक्षक की 10 वीं पुण्यतिथि पर छात्र छात्राओं को गणवेश एवं काफी किताबें वितरण कर शिष्यों को दी गई।

झाबुआ जिला प्रमुख ब्यूरो चीफ चंद्रशेखर राठौर

रायपुरिया निप पूर्व शिक्षक स्वर्गीय कन्हैयालाल जी पुरोहित की दसवीं पुण्यतिथि पर शिक्षक गुरु से जो शिक्षा ग्रहण की ऐसे गुरु को आज भी वह याद करते हैँ। एक शिष्य हैं गांव के प्रतिष्ठित व्यापारी प्रकाश कोटडिया ने अपने गुरु शिक्षक की 10 वीं पुण्यतिथि पर प्राथमिक विद्यालय के छात्र छात्राओं को निशुल्क गणवेश एवं कॉपी व पेन वितरण कीए गये।

उनका कहना था की उनकी शिक्षा की वजह से ही आज हम इस मुकाम पर पहुंचे हैं मेने पांचवी क्लास तक उनसे ही शिक्षा ग्रहण की थी स्वर्गीय कन्हैयालाल जी पुरोहित यहीं के निवासी थे एवं इसी स्कूल मे बच्चों को पढ़ाई करवाते थे यहीं से वह सेवा निवृत्त हुए थे उनका परिवार भी साथ में रहता था उनके तीन बच्चे है अब वह बाहर रहते हैं। हम उनकी हर पुण्यतिथि पर छात्र छात्राओं को काफी किताबें वितरण करते हैं इस अवसर पर शिक्षक खुशाल सिंह चौहान, मोहम्मद हनीप मंसूरी, दयानंद बैरागी, ज्योति बारोट, श्रद्धा चौहान, शिक्षक समन्वयक राजेंद्र भाबर की उपस्थिति में वितरण किया गया।

Exit mobile version