Featured

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रायपुरिया पर कोई भी डॉक्टर पदस्थ नहीं। विधायक ने किया आकस्मिक निरीक्षण।

तहसील रिपोर्टर गजेंद्र बैरागी

रायपुरिया। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर डॉक्टर नहीं है। आम जनता को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है । पेटलावद विधानसभा के विधायक वालसिंह मेडा रायपुरिया अस्पताल पहुंचे जहां उन्होंने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान उन्होंने पाया कि केवल एक नर्स अस्पताल में थी और इक्का दुक्का मरीज वहाँ थे। लगभग 15 से 20 दिनों से रायपुरिया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर चिकित्सक का पद रिक्त है ऐसे में मरीजो को बाहर रेफर किया जा रहा है। विधायक ने प्रदेश सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार सिर्फ वह वाही वाही लूट रही हैं धरातल पर कुछ भी कार्य नहीं हो रहे हैं। उन्होंने कहा अस्पताल में डॉक्टर नही है स्कूल में मास्टर नही है और सड़क पर डामर नही है। उन्होंने मीडिया को कहा कि अगर 10 दिनों के अंदर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर चिकित्सक की नियुक्ति नहीं होती है तो मैं भूख हड़ताल एवं धरने पर बैठ जाऊंगा। हालांकि निरीक्षण करने पहुचे विधायक ने बारी बारी से कलेक्टर जिला चिकित्सा अधिकारी ब्लाक चिकित्सा अधिकारी तथा टी आई से बात की। उन्होंने बताया कि अधिकारियों ने उन्हें आश्वासन दिया है कि जल्द यहां डॉक्टर की पदस्थापना कर दी जाएगी ।

विधायक ने कहा कि में इस मामले को भोपाल विधानसभा में भी उठाऊंगा और बताऊंगा कि मेरी विधानसभा में स्वास्थ्य सुविधाओ के क्या हाल है। रायपुरिया पेटलावद क्षेत्र का सबसे बड़ा गांव होने के बाद भी यह स्थिति हो रही है।

आपको बता दे की कल रायपुरिया बायपास पर भी बस और पिकअप के बीच भीषण टक्कर हुई थी। और गंभीर रूप से घायलों को रायपुरिया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर डॉक्टर की उपलब्धता नहीं होने पर पेटलावद अस्पताल रेफर किया गया था। इसी प्रकार से यहाँ पर आए दिन गर्भवती महिलाओ को भी प्रतीक्षा करने के लिए कहा जाता है। और अंत में उन्हें पेटलावद अस्पताल में ही रेफर किया जाता है। कल से कोई अनहोनी होती है तो इसकी जवाबदारी कोन लेगा।

Exit mobile version